भारतीय बाजारों में दिन पर दिन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में ऑटोमोबाइल की कई बड़ी कंपनियां इस ओर कदम बढ़ा रही हैं. इसी कड़ी में एक और बड़ी कंपनी ने आकर्षक फीचर्स के साथ एक नहीं बल्कि तीन E-Scooter बाजार में उतारे हैं. कंपनी ने इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाई स्पीड कैटेगरी के साथ पेश किया है.
EVeium ने लॉन्च किए 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
संयुक्त अरब अमीरात स्थित META4 Group की कंपनी EVeium (ईवीयम) ने भारतीय बाजार में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. EVeium ने कॉस्मो (Cosmo), कॉमेट (Comet) और सीजर (Czar) नाम से अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं.
तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में किए गए हैं तैयार
बता दें कि EVeium द्वारा लॉन्च किए गए इन तीनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि ये भारत में ही बनाए गए हैं. ऐसे में कंपनी का दावा है कि भारतीय लोगों की पंसद और ना पंसद का पूरा ख्याल रखा गया है.
मात्र 999 रुपये में घर लाएं ये स्कूटरर्स
EVeium की तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटरर्स की कीमत 1.44 रुपये से 2.16 लाख रुपये के बीच है. अगर देश में एक्स शोरूम की कीमतों की बात करें, तो इसमें EVeium Cosmo की कीमत 1.44 लाख रुपये, EVeium Comet की कीमत 1.92 लाख रुपये और EVeium Czar की कीमत 2.16 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें: धाकड़ माइलेज, तेज़ स्पीड व गज़ब के फीचर्स वाला सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च!
हालांकि, आपको इसकी कीमत भले ही ज्यादा लग रही हो, लेकिन आप चाहें, तो इन तीनों स्कूटरर्स में से किसी को भी मात्र 999 रुपये के भुगतान से बुकिंग कर अपना बना सकते हैं.
इन तीनों E-Scooter में ये धाकड़ फीचर्स मौजूद
कंपनी ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपने तीनों E-Scooter में मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, रियल-टाइम ट्रैकिंग, कीलेस स्टार्ट, एंटी-थेफ्ट फीचर, फाइंड माई व्हीकल फीचर, शानदार एलसीडी डिस्प्ले, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, ओवर-स्पीड और मल्टीपल स्पीड मोड्स (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) सहित कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं.
यही नहीं कपनी ने Comet और Czar को रिवर्स गियर फीचर के साथ बनाया है. कंपनी का दावा है कि भारतीय ग्राहकों के पसंद और आरामदायक राइड के मद्देनजर इन तीनों स्कूटर्स को बनाया गया है.