किसान संगठन का रेल रोको आंदोलन का आज शनिवार को तीसरा दिन है. इस रेल रोको आंदोलन से पंजाब के विभिन्न हिस्सों में हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि यात्री अपना टिकट खुद ही रद्द करा रहे हैं. रेलवे विभाग ने भी यात्रियों के लिए प्रत्येक स्टेशन पर रिफंड लेने के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटरों की व्यवस्था भी की है. रेलवे ने दिल्ली से होकर हरियाणा और पंजाब के रास्ते सफर करने वाली ज्यादातर ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.
रेलवे ने आज भी 27 ट्रेनें रद्द की है. इस आंदोलन की वजह से अब तक कुल 263 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है.
कौन सी ट्रेन हुई हैं रद्द?
रद्द ट्रेनों की सूची में अमृतसर-हिसार, सियालदह-अमृतसर, हावड़ा-अमृतसर, इंदौर-अमृतसर, मुंबई-अमृतसर, हरिद्वार-अमृतसर, पठानकोट-अमृतसर, लुधियाना-छेहरटा, अमृतसर-कादियान और पठानकोट-अमृतसर के रुट की ट्रेन शामिल हैं. इस भारी विरोध के चलते रेलवे ने कई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है.
आंदोलन के कारण आज ट्रेन नंबर 14712 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश, 12481 दिल्ली-श्रीगंगानगर, 04572 धूरी-सिरसा, 14735 श्रीगंगानगर-अंबाला, 14736 अंबाला-श्रीगंगानगर, 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर, 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला,, 04574 लुधियाना-भिवानी, 04745 चूरू-लुधियाना, 04743 हिसार-लुधियाना, 04573 सिरसा-लुधियाना रद्द रहेगी. इसके साथ ही 04575 हिसार-लुधियाना, 04744, लुधियाना-चूरू, 04746 लुधियाना-हिसार, 04571 भिवानी-धूरी, 14653 हिसार-अमृतसर, 14654, अमृतसर-हिसार, 04576 लुधियाना-हिसार के रुट की सभी ट्रेन भी 30 सितंबर को रद्द कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: Lakhpati Didi Yojana: लखपति दीदी योजना क्या है? यह महिलाओं को कैसा बना रहा है आत्मनिर्भर, पांच पॉइंट में जानें सबकुछ
किसान मजदूर संघर्ष समिति के अनुसार यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. पंजाब में हो रहे इस आंदोलन में हरियाणा के किसान भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे हैं. किसानों ने मोगा, होशियारपुर, मल्लांवाला, रामपुरा, देवीदासपुरा, समराला गुरदासपुर, जालंधर छावनी, तरनतारन, सुनाम, नाभा, बस्ती टंकीवाली और मलोट में रेलवे ट्रैकों को जाम कर रखा है. वहीं पंजाब के जालंधर में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्य बैनर के साथ पटरियों पर बैठे हुए हैं.