देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर भारत सरकार ने एक बड़ी अपडेट दी है. दरअसल, पीएम किसान की 15वी किस्त का इंतजार करने वाले किसानों को बड़ी राहत मिली है. बताया जा रहा है कि पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त अगले महीने जारी हो सकती है. बता दें कि पीएम किसान योजना में देश के आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को हर साल 6 हजार रुपए उनके खाते में भेजे जाते हैं. यह राशि केंद्र सराकर के द्वारा किसानों के खाते में सरकार साल में 3 बार 2-2 हजार रुपए की 3 किस्त देती है.
अगर आप भी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो आपका इंतजार अब खत्म हुआ. तो आइए जानते हैं कि अगले महीने में किस दिन पीएम किसान योजनी की 15वीं किश्त किसानों को खाते में ट्रांसफर की जाएगी.
इस दिन जारी होगी PM Kisan की 15वीं किस्त
किसानों के खाते में नवंबर के पहले सप्ताह तक जारी की जा सकती है. लेकिन इसकी फाइनल डेट को लेकर अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल के लिए भारत सरकार ने इस योजना का लाभ पाने वाले किसानों के लिए बैंक खाते की आधार सीडिंग के साथ ई-केवाईसी करने के आदेश जारी किए है. सरकार ने यह निर्देश दिए है कि 15 अक्टूबर, 2023 से पहले पीएम किसान की 15वीं किस्त पाने के लिए किसान बैंक खाते का आधार सीडिंग का काम समाप्त कर लें.
PM Kisan की केवाईसी प्रक्रिया
सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सर्वप्रथम PM kisan योजना से जुड़ी केवाईसी प्रक्रिया को सही से पूरा करना होगा. अगर आप किसी कारणवश इस प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाते हैं, तो आपके खाते में 15वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे. PM Kisan की केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
PM Kisan की ऐसे चेक करें लिस्ट
इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
फिर आपको Dashboard ऑप्शन पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपके सामने Village Dashboard ऑप्शन आएगा. जहां आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी को भरना होगा.
इसके बाद आपको इस योजना से जुड़ी किसी भी विषय की जानकारी चाहते हैं, तो इस ऑप्शन पर क्लिक करके पूरी डिटेल सरलता से जान सकते हैं.