अगर आप ट्विटर चलाते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में यह ऐलान किया है कि कंपनी बहुत जल्द 1.5 बिलियन (150 करोड़) ट्विटर अकाउंट को हटाने वाला है. जानें कहीं आपका तो अकाउंट डिलीट नहीं होगा.
आपको बता दें कि जहां पहले ट्विटर ने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से बेदखल कर दिया था वहीं अब यह कुछ लोगों को भी ट्विटर से बाहर निकाल देगा. इस बात की जानकारी खुद एलन मस्क ने ट्वीट कर दी है.
एलन मस्क ने किया ट्वीट
1.5 बिलियन (150 करोड़) ट्विटर अकाउंट को डिलिट करने को लेकर खुद एलन मस्क ने ट्वीट किया, जिसमें लिखा है कि कंपनी की तरफ से जल्द 1.5 बिलियन (150 करोड़) ट्विटर अकाउंट को डिलीट कर दिया जायेगा.
एलन मास्क का ट्वीट देखे-
किन अकाउंट को किया जाएगा डिलीट
एलन मास्क ने अपने ट्वीट में साफ कर दिया है कि कंपनी उन सभी अकाउंट को डिलीट कर देगी, जिस पर किसी भी तरह का कोई ट्वीट नहीं किया गया है और या फिर एक बार अकाउंट बनाने के बाद उसे दोबारा ओपन ही नहीं किया गया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे भी लोग हैं, जो एक बार ट्विटर अकाउंट (twitter account) बनाने के बाद अपना यूजर पासवर्ड तक भूल गए हैं और फिर उन्होंने अपना दूसरा अकाउंट बना लिया है. इसलिए कंपनी को यह अहम कदम उठाना पड़ा है, ताकि ट्विटर पर से कई नाम खाली हो सके और वह पहले से ही अच्छे से काम कर सके.
अब मिलेगी प्रीमियम 'ब्लू पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस'
ट्विटर ने अपने यूजर को एक खुशखबरी भी दी है. दरअसल, कंपनी कल यानी सोमवार से प्रीमियम 'ब्लू पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस' की सुविधा को रिलॉन्च करने वाली है.
अगर आप किसी भी सामान्य फोन में ट्विटर का ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 8 डॉलर प्रति माह का भुगतान करना होगा. वहीं अगर आप आईफोन यूजर्स हैं, तो ऐसे में आपको ट्विटर को करीब 11 डॉलर प्रति माह देना होगा.
कंपनी के द्वारा ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिसमें पहले यूजर का पूरा वेरिफिकेशन किया जाएगा. ताकि किसी भी गलत अकाउंट को ब्लू टिक की सर्विस न मिले. इसके बाद कुछ दिनों में आपको यह सर्विस दी जाएगी.