किसानों की मदद के लिए यूनिवर्सिटीज में अलग तरह के उपयोग किये जाते है. ताकि उनकी पैदावार ज़्यादा और सफल हो जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी हो. जिस तरह से बढ़ती आबादी के साथ फसलों में धड़ल्ले से रासायनिक उर्वकों (Chemical fertlizer) का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में अब किसानों को इससे राहत मिलने जा रही है ताकि वो जैविक खाद (Organic fertilizer) इस्तेमाल कर खेती में चार चांद लगा सकें.
सस्ते दामों में होगा उपलध (Will be available at cheap prices)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सबसे बड़े कृषि विश्वविद्यालय (Largest agricultural university) ने जैविक खाद (Organic fertilizer) बनाकर किसानों की इस समस्या का समाधान निकाला लिया है. इन बेहद सस्ते जैविक खादों को अपनाकर किसान पहले साल में ही रासायनिक उर्वरकों में 25 प्रतिशत की कटौती कर 15 से 20 प्रतिशत अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं.
15 तरह की जैविक खाद (15 types of organic fertilizers)
दरअसल, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru Agricultural University) ने 15 तरह के जैविक खाद (Organic fertilizer) का निर्माण किया है जिससे किसानों की पैदावार के साथ उनकी गुणवत्ता में भी सुधार आएग. आपको बता दें कि इन सभी उर्वकों का नाम जवाहर फ़र्टिलाइज़रस (Jawahar Fertilizer) रखा गया है.
शामिल है यह तत्व (Contains this element)
इन जैविक खादों में हवा से नाइट्रोजन को अवशोषित करने के साथ पोटाश, फॉस्फोरस, जस्ता, बीज उपचारित, गलाने वाली पत्तियों व गेहूं-धान के अवशेषों के बायोडिग्रेडेबल शामिल हैं.
रासायनिक खाद से मिलेगा निपटारा (Chemical fertilizers will be disposed of)
अगर किसान भाई तीन साल तक इसका इस्तेमाल करते रहे तो चौथे साल में आपको रासायनिक खाद से मुक्ति मिल जाएगी. पहले वर्ष में 25% रासायनिक उर्वरकों को कम करके फिर दूसरे वर्ष में 50%, तीसरे वर्ष में 75% और चौथे वर्ष में रासायनिक उर्वरकों का उपयोग पूरी तरह से बंद करके इसका उपयोग करेंगे तो जेहरीले उर्वकों से निपटारा पा सकेंगे.
होगा डबल फायदा (Double benefit)
जैविक खाद (Organic fertilizer) से फसल उत्पादन से किसानों को दुगुना लाभ है. सबसे पहले किसान सस्ती और टिकाऊ खेती कर सकेंगे. दूसरे, इसके उत्पाद जैविक होने के कारण बाजार में इसकी कीमत बहुत अधिक होगी जिसे अचे दामों पर बेचा जा सकेगा.
दो तरह से उपलब्ध होंगी जैविक खाद (Organic fertilizers will be available in two ways)
जेएनकेवी ने जैविक खाद पाउडर (Organic powder fertilizer) और तरल जैविक (Organic liquid fertilizer) खाद तैयार की है. पाउडर जैविक खाद का उपयोग किसान 6 महीने की अवधि तक कर सकते हैं. वहीं, किसान तरल जैविक खाद का उपयोग एक साल तक कर सकते हैं.
कैसे करें जैविक खाद का प्रयोग (How to use organic fertilizer)
-
जवाहर जैविक खाद (Jawahar Organic fertilizer) का उपयोग करना बहुत आसान है.
-
किसान 15 ग्राम प्रति किलो की दर से चूर्ण से मध्यम उपचार कर सकते हैं.
-
वहीं तीन से चार किलोग्राम प्रति एकड़ 50 किलोग्राम गोबर, केंचुआ खाद या नम मिट्टी में मिलाकर खेत में लगा सकते हैं.
-
इसके बाद हल्की सिंचाई करनी है.
-
यह बहुत ही आसान तरीका है और किसानों को फायदा पहुंचाने में लाभकारी है.