देशभर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) से जुड़कर किसान भाई लाभ प्राप्त कर रहे हैं. अगर आप एक किसान है और भारत सरकार की इस योजना से जुड़े हैं, तो यह खबर आपके लिए है.
दरअसल, यह बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त अगले महीने यानी दिसंबर माह तक जारी की जा सकती है. हालांकि सरकार की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा जारी नहीं की गई है. लेकिन अगर आपने पीएम किसान योजना से जुड़ा यह कार्य पूरा नहीं किया है, तो आप 13वीं किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं.
ऐसे करें पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त के लिए आवेदन?
इस योजना के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां किसान कार्नर पर आपको 'नया पंजीकरण विकल्प' पर क्लिक करना होगा.
अब आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा.
इसके बाद आपको ग्रामीण किसान पंजीकरण या शहरी किसान पंजीकरण चुनना होगा. जिसमें आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और राज्य दर्ज करना होगा.
फिर आपको गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी, सभी विवरण को जमा करना होगा.
PM किसान के लिए जरूरी कागजात
किसानों के स्वामित्व वाली भूमि का विवरण (पात्र लाभार्थी)
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
बैंक के खाते का विवरण
ध्यान रहे कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी लाभार्थियों को अपना ई-केवाईसी समय रहते पूरा करना होगा. बता दें कि आप अपना ई-केवाईसी घर बैठे ऑनलाइन भी पूरा कर सकते हैं या फिर आप अपने निकटतम सीएससी या वसुधा केंद्र से बायोमेट्रिक पद्धति के माध्यम से ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस 15 रुपए का शुल्क भुगतान करना होगा.
ऐसे करें पीएम किसान ई-केवाईसी ऑनलाइन ?
इसके लिए आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
इसके बाद आपको साइट के फार्मर्स कॉर्नर पर पीएम किसान ई-केवाईसी लिंक पर क्लिक करना होगा.
जहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज कर और फिर कैप्चा कोड को भरना होगा.
जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे, तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपको सबमिट फॉर ऑल पर क्लिक करना होगा.
अगर आपने सभी कागजात व जानकारी सही दर्ज की है, तो आपका पीएम किसान ई-केवाईसी सफलतापूर्वक हो जाएगा.