भारत सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है, जिसका लाभ आज के समय में ज्यादातर किसान भाई उठा रहे हैं. सरकार की यह योजना केंद्र सरकार द्वारा साल 2018 में किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए शुरू की गई थी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल सरकार की इस योजना के माध्यम हर एक किसानों को 6000 (वित्तीय सहायता के रूप में) दिए जाते हैं. यह राशि तीन समान किस्तों में सीधे किसानों के खाते में प्रति किस्त 2000 रूपए डिजिटल तरीके से भेजी जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार किसानों के खाते में अब तक 12 किस्तें जारी कर चुकी है. अब सरकार पीएम किसान की 13वीं किस्त की राशि का भुगतान करने की तैयारी में है.
इस दिन आएगी योजना की 13वीं किस्त
मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार 23 जनवरी 2023 नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ दिन पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त (13th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana) जारी कर सकती है. हालांकि अभी सरकार की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
योजना से जुड़ी गलत अपडेट से रहे सावधान
किसानों की भलाई के लिए सरकार ने योजना से जुड़ी एक सलाह जारी की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि किसान फर्जी संदेशों और योजना के बारे में गलत अपडेट देने वाली वेबसाइटों से बचें. योजना से जुड़ी अधिक जानकारी जानने के लिए किसानों को सरकारी वेबसाइट या फिर सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
हेल्पलाइन नंबर- 155261 / 011-24300606
जानें किन किसानों को नहीं मिलेगी 13वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का लाभ देश के उन किसानों को नहीं प्राप्त होगा. जिन किसानों ने अभी तक अपने खेत यानी जमीन का सत्यापन नहीं करवाया है और साथ ही उन्होंने अब तक ई-केवाईसी भी नहीं कराई है. ऐसे में इन किसानों का नाम पीएम किसान लिस्ट 2023 में नहीं शामिल होगा. अगर आप समय रहते 13वीं किस्त का लाभ पाना चाहते हैं,
ये भी पढ़ेंः पीएम किसान की 13वीं किस्त: इस दिन आयेगा योजना की अगली किस्त का पैसा, नए साल पर किसानों के खिल जायेंगे चेहरे
तो आपको दोनों कामों को जल्द से जल्द कराने की कोशिश करनी चाहिए. इसके लिए आप अपने राज्य के कृषि विभाग से संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकते हैं.