बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं यानी इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का परिणाम आज 4 बजे जारी कर दिया गया.आपको बता दें बिहार बोर्ड की ओर से बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी, 2022 से लेकर 14 फरवरी, 2022 तक किया गया था.
लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा की तिथि निर्धारित की जा चुकी थी. परीक्षा राज्य भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दो पाली में आयोजित की गई थी. बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज की थी.
लड़कियों ने फिर मारी बाज़ी (Girls again waved the flag of victory)
बिहार बोर्ड की बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में इस साल कुल 80.15 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है. इनमें 82.39 फीसदी लड़कियां और 78.04 फीसदी लड़कों की संख्या दर्ज की गयी है. वहीँ एक बार फिर बिहार में लड़कियों ने अपना दबदबा बनाए रखा है.
वहीँ दूसरी और राज्य सरकार ने सफल छात्रों के लिए खास व्यवस्था भी की है. जानकारी के मुताबिक परीक्षा में जिन छात्रों ने टॉप किया है उनके लिए एक और खुशखबरी सामने आई है. बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम में टॉपर करने वाले वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा.
छात्रों को किया जाएगा पुरष्कृत (Students will be rewarded)
-
रैंक 1 - एक लैपटॉप, 1 लाख नकद पुरस्कार और किंडल ई-रीडर
-
रैंक 2 - एक लैपटॉप, 75 हजार नकद पुरस्कार और किंडल ई-रीडर.
-
रैंक 3 - एक लैपटॉप, 50 हजार नकद पुरस्कार और किंडल ई-रीडर.
यह पुरस्कार छात्रों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए तय किया गया है. आने वाले समय में पढ़ाई में कोई रुकावट ना आए इसके लिए उन्हें लैपटॉप और अन्य चीजें दी जा रही हैं.
कैसा रहा परिणाम (How was the result)
12वीं की परीक्षा में कु़ल 13 लाख 45 हजार परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज की थी. इनमें से 80.15 फीसदी सफल हुए हैं.
यानी कुल रिजल्ट 80.15 फीसदी रहा है. बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 में आर्ट्स (Arts) का रिजल्ट 79.53%, वाणिज्य संकाय (Commerce) का परिणाम 90.38% तथा विज्ञान संकाय (Science) का रिजल्ट 79.81 फीसदी रहा है.