भारत सरकार हमेशा देश के किसानों की भलाई के लिए उनके साथ खड़ी रहती है. ये ही नहीं वह उनकी मदद के लिए तरह-तरह की योजनाएं, पोर्टल व पुस्तक को भी लॉन्च करती रहती है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की भविष्य में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
इसी क्रम में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा गुरुवार यानी आज देश में 11वीं कृषि संगणना 2021-22 (11th Agriculture Census 2021-22) का शुभारम्भ किया गया, जो किसानों के हित में कार्य करेगा. इसमें खेती से संबंधित व किसानों की सभी जानकारी को दर्ज किया गया है.
आपको बता दें कि इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के उपयोग के लिए संगणना हेतु परिचालनात्मक दिशा निर्देशों से संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया. इसके साथ ही डाटा संग्रह पोर्टल/ऐप का भी शुभारंभ किया गया.
इस बात की जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के ट्विटर अकाउंट पर दी गई है.
ट्वीट देखें-
देखा जाए, तो देश में देश में खाद्यान्न उत्पादन का लगातार नया रिकॉर्ड बन रहा है, जो किसान भाइयों-बहनों की कड़ी मेहनत, वैज्ञानिकों के कुशल अनुसंधान और सरकार की किसान हितैषी नीतियों का सद्परिणाम है. जो यह सब मुमकिन हो पाया है.
ये भी पढ़ें : खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया बड़ा कदम- नरेंद्र सिंह तोमर
उनके ट्विटर अकाउंट पर इस बात की घोषणा के साथ फोटो को भी शेयर की गई है. जिसमें मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और अन्य अधिकारी मौजूद हैं.