ट्रैक्टर खेती में कई तरह से इस्तेमाल होने वाला साधन है और साथ ही व्यावसायिक नज़रिये से भी इसका उपयोग अच्छा है. आसानी से बैंक लोन मिल जाने की वजह से हाल के कुछ दिनों नें ट्रैक्टर की ख़रीदारी बढ़ी है. ट्रैक्टर की सेहत बनाए रखने के लिए उसकी सही देख-रेख बहुत ज़रूरी है. आज हम इस लेख में बता रहे हैं कि आप किस तरह अपने ट्रैक्टर की देखभाल कर सकते हैं.
ट्रैक्टर मैनुअल पढ़ें (Read tractor manual)
ट्रैक्टर ख़रीद पर उपयोगकर्ता को एक यूज़र मैन्युअल मिलता है. जिसमें ट्रैक्टर उपकरणों की ठीक से देखभाल करने के तरीक़े के बारे में जानकारी शामिल होती है. इस मैन्युअल को ध्यान से पढ़कर निर्देशों का पालन करें. इससे आपको अपने ट्रैक्टर और उसके पुर्ज़ों की देखभाल में काफ़ी मदद मिलेगी.
ज़रूरी उपकरण रखें साथ (Carry essential equipment)
ज़रूरत पड़ने पर ट्रैक्टर की साधारण मरम्मत के लिए आवश्यक औजारों को हमेशा अपने साथ रखें, जैसे- रिंच, पुलिंग अटैचमेंट, ऑयल कैन वग़ैरह.
ट्रैक्टर को बारिश से बचाएं (protect tractor from rain)
ध्यान रखें कि आपका ट्रैक्टर ज़्यादा बारिश में न भीगे, नहीं तो इसके पुर्ज़ों में ज़ंग लग जाएगी. इसलिए या तो इसे गैरेज में रखें या फिर अच्छे से ढक कर रखें.
फ्लुइड्स की जांच करें (Check fluids)
इंजन ऑयल, कूलेंट, बैटरी इलेक्ट्रोलाइट, ट्रांसमिशन फ्लुइड और हाइड्रोलिक ऑयल की नियमित रूप से जांच करते रहना चाहिए. ऐसा करने से लीकेज समेत दूसरी बड़ी परेशानियों से बचा जा सकता है. ट्रैक्टर में लीकेज आने पर उसकी मरम्मत करना बेहद ख़र्चीला होता है.
टायरों में सही एयर प्रेशर रखें (Maintain correct air pressure in tyres)
ज़रूरी नहीं कि हवा की ज़रूरत सभी ट्रैक्टरों के लिए एक जैसी हो. एक ही ट्रैक्टर के आगे और पीछे के टायरों को अलग-अलग एयर प्रेशर की आवश्यकता हो सकती है. इसलिए नियमित आधार पर टायरों में हवा की जांच करवाएं.
ब्रेक पर नज़र रखें (keep an eye on the brakes)
लगभग सभी ट्रैक्टरों में ऑटोमेटिक ब्रेक होते हैं. सुनिश्चित करें कि आपका ब्रेक सिस्टम ठीक है और काम कर रहा है. अगर ब्रेक सिस्टम में दिक़्क़त है, तो जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करवानी चाहिए या इसे बदल देना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः ट्रैक्टर की देखभाल करने का सबसे आसान और सफल तरीका, पढ़िए