1.92 करोड़ युवाओं को मिलेगा नौकरी का तोहफा! सरकार देगी एक महीने की सैलरी Free, जानें क्या है योजना और शर्तें Anganwadi Recruitment: आंगनबाड़ी में 19,504 पदों पर भर्ती, 7 जुलाई तक आवेदन में सुधार का मौका, आज ही करें ये काम Top 5 Eicher Tractor: आधुनिक खेती के लिए टॉप 5 आयशर ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 4 July, 2025 4:08 PM IST
टॉप 5 आयशर ट्रैक्टर: खेती के लिए दमदार और बजट फ्रेंडली विकल्प (AI Image Generator)

भारत में आज भी खेती-किसानी बड़े पैमाने पर की जाती है, लेकिन अब परंपरागत तरीकों की जगह आधुनिक यंत्रों ने ले ली है. खासकर ट्रैक्टर, जो अब हर किसान की पहली जरूरत बन गए हैं. जब बात भरोसेमंद और किफायती ट्रैक्टर की आती है, तो Eicher Tractors का नाम सबसे पहले लिया जाता है. आयशर ट्रैक्टर अपनी मजबूती, कम मेंटेनेंस और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए किसानों के बीच लोकप्रिय है.

आइए जानते हैं खेती के लिए भारत में उपलब्ध टॉप 5 आयशर ट्रैक्टरों के बारे में, जो हर किसान की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं.

भारत में टॉप 5 आयशर ट्रैक्टर की लिस्ट (List of Top 5 Eicher Tractors in India)

1. आयशर 188 ट्रैक्टर – छोटे खेतों के लिए शानदार विकल्प

अगर आपके पास छोटे आकार की खेती की ज़मीन है और आप एक कॉम्पैक्ट, बजट-फ्रेंडली और विश्वसनीय ट्रैक्टर की तलाश में हैं, तो Eicher 188 आपके लिए एक उत्तम विकल्प हो सकता है. इसमें 825 सीसी का 1-सिलेंडर इंजन है जो 18 HP की शक्ति देता है. इसमें 15 HP की PTO पावर है, जिससे यह ट्रैक्टर हल्के कृषि उपकरणों को अच्छी तरह चला सकता है. इसकी वजन उठाने की क्षमता 700 किलोग्राम है. 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर, ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स और 2WD ड्राइव इसे बेहद उपयोगी बनाते हैं. इसकी कीमत 3.20 लाख रुपए से 3.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है.

2. आयशर 242 ट्रैक्टर – मध्यम ज़मीन वाले किसानों के लिए उपयुक्त

मध्यम आकार की भूमि पर काम करने वाले किसानों के लिए Eicher 242 एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें 1557 सीसी का इंजन है जो 25 HP की शक्ति और 21.3 HP की PTO पावर देता है. यह ट्रैक्टर कल्टीवेटर, सीड ड्रिल जैसे कृषि उपकरणों के लिए बिल्कुल फिट बैठता है. इसकी लोडिंग क्षमता 1220 किलोग्राम है. इसमें मैकेनिकल स्टीयरिंग, 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर मिलते हैं. इसकी कीमत 4.05 लाख रुपए से 4.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है.

3. आयशर 485 ट्रैक्टर – भारी कामों के लिए दमदार प्रदर्शन

Eicher 485 को खास तौर पर उन किसानों के लिए तैयार किया गया है जो खेती के साथ ट्रॉली खींचने जैसे भारी काम भी करते हैं. इसमें 2945 सीसी का 3-सिलेंडर इंजन है, जो 45 HP की ताकत और 38.3 HP की PTO पावर देता है. यह ट्रैक्टर 1650 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है. इसमें ऑप्शनल पावर स्टीयरिंग, 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर तथा ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स दिए गए हैं. इसकी कीमत 6.50 लाख रुपए से 6.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है और इस पर 2 साल की वारंटी मिलती है.

4. आयशर 557 प्राइमा G3 ट्रैक्टर – आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ

Eicher 557 Prima G3 एक स्टाइलिश और एडवांस ट्रैक्टर है, जो बड़े किसानों के लिए खासतौर पर डिज़ाइन किया गया है. इसका 3300 सीसी का इंजन 50 HP की ताकत और 43 HP की PTO पावर देता है. इसकी लोडिंग क्षमता 2100 किलोग्राम है. यह ट्रैक्टर पावर स्टीयरिंग, 8 फॉरवर्ड व 2 रिवर्स गियर और मल्टी डिस्क ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स के साथ आता है. इसकी कीमत 7.35 लाख रुपए से 7.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. यह ट्रैक्टर खेतों में भारी उपकरणों के साथ काम करने में सक्षम है.

5. आयशर 371 सुपर पावर ट्रैक्टर – हर मौसम में भरोसेमंद

Eicher 371 Super Power ट्रैक्टर 3500 सीसी के इंजन के साथ आता है, जो 37 HP की ताकत और 31 HP की PTO पावर देता है. यह ट्रैक्टर 1200 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है और हल्के से मध्यम कृषि कार्यों में बेहद उपयोगी है. इसमें ऑप्शनल पावर स्टीयरिंग, ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स और 8 फॉरवर्ड व 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं. इसकी कीमत 5.20 लाख रुपए से 5.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. यह ट्रैक्टर टिकाऊ, भरोसेमंद और कम रखरखाव की जरूरत वाला है.

English Summary: Top eicher tractor models for farming in india
Published on: 04 July 2025, 04:12 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now