बदलते हुए समय के साथ स्मार्टफोन फैशन नहीं, बल्कि जरूरत बन गए हैं. छोटे किसान, मजदूर, कामगार लोग एवं गरीब छात्र महंगे कंप्यूटर या लैपटॉप लेने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे में वो स्मार्टफोन से ही कंप्यूटर का लगभग सारा काम कर लेते हैं. अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन पैसों की तंगी के कारण नहीं खरीद पा रहे, तो आज हम आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत4 से 15 हजार तक के बीच में है.
रेडमी 4ए
सभी तरह के काम को करने में सक्षम रेडमी 4ए 2 जीबी रैम और 16 जीबी रौम से लैस है. इसमें पांच इंच का डिस्प्ले है. मोबाइल 2G, 3G नेटवर्क के साथ ही 4जी वोल्ट नेटवर्क को भी सपोर्ट करती है. इसकी कीमत 4599 रूपए है.
रेडमी 6ए
रेडमी 6ए 2 जीबी रैम वाला 16 जीबी स्टोरेज का फोन है. इसका डिस्प्ले 5.45 इंच का है, जबकि स्क्रीन का आकार 4.5 इंच है. इस फोन के माध्यम से आप सरकारी योजनाओं में आवेदन, योजनाओं की जानकारी, शिकायत आदि सभी कुछ आराम से कर सकते हैं. इसलिए किसानों, कामगर लोगों एवं छात्रों आदि के लिए फायदेमंद है. इसकी कीमत 5,999 रुपए है.
सैमसंग गैलेक्सी M10 स्मार्टफोन
सैमसंग कंपनी का सैमसंग गैलेक्सी M10 फोन 6.2 -इंच आइपीएस एलसीडी स्क्रीन में उपलब्ध है. कैमरा की स्पष्टता शानदार है. फ़ोन में 3 GB रैम है, इसलिए एक साथ कई काम इसमें कर सकते हैं. कंपनी आपको इस फ़ोन के साथ 32 GB की इंटरनल स्टोरेज मुफ्त देती है. इसकी कीमत 7,990 रूपए है.
हॉनर 6 एक्स
हॉनर 6 एक्स 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम के साथ 5.5 इंच के स्क्रीन में उपलब्ध है. इसकी कीमत 13,999 है. इस फोन का उपयोग आप गेमिंग में भी आसानी से कर सकते है.
नोटः फोन की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कीमत में फर्क हो सकता है.
(आपको हमारी खबर कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें. इसी तरह अगर आप पशुपालन, किसानी, सरकारी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो वो भी बताएं. आपके हर संभव सवाल का जवाब कृषि जागरण देने की कोशिश करेगा)
ये खबर भी पढ़े: Drip Irrigation को सरकार ने दिए 4 हजार करोड़ रुपए, 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' को मिलेगा बढ़ावा !