भारतीय कृषि में मशीनीकरण को बेहद महत्व दिया जा रहा है, क्योंकि उपकरणों के माध्यम से किसानों को खेती करने में बेहद राहत मिली और उन्हीं में से एक है ट्रैक्टर, जिसके द्वारा किसान भाई खेती से जुड़े कामों जिनमें खेत की जुताई से लेकर बुवाई, कटाई और ट्रॉली खींचने तक हर काम कम समय में आसान तरीकों से पूरा कर देते हैं. इसके अलावा किसानों को तलाश रहती है ऐसे ट्रैक्टर की जो मजबूत, टिकाऊ, कम ईंधन खर्च वाला और बजट में फिट हो. इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आयशर (Eicher) कंपनी ने अलग-अलग श्रेणियों में कई बेहतरीन ट्रैक्टर पेश किए हैं. आज हम आपको आयशर के टॉप 5 ट्रैक्टर के बारे में जानकारी देंगे जो छोटे किसानों से लेकर बड़े किसानों के लिए है सही विकल्प हो सकते हैं.
1. आयशर 371 सुपर पावर
आयशर 371 सुपर पावर ट्रैक्टर उन किसानों के लिए एक दमदार विकल्प है, जो हल्के से मध्यम कृषि कार्य करते हैं. इसमें 3500 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है, जो 37 हॉर्स पावर की ताकत और 31 HP की PTO पावर प्रदान करता है. इसकी 1200 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता इसे खेती के कई कामों के लिए उपयोगी बनाती है.
कीमत- इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.20 लाख से 5.50 लाख रुपये के बीच है.
2 आयशर 188
Eicher 188 ट्रैक्टर छोटे खेतों वाले किसानों के लिए एक कॉम्पैक्ट और बजट-फ्रेंडली ट्रैक्टर है. इसमें 825 सीसी का 1-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 18 HP की पावर देता है. इसके साथ 15 HP की PTO पावर मिलती है, जिससे यह हल्के कृषि उपकरणों को आसानी से चला सकता है. इसके अलावा इसमें 700 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता है और 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर तथा ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स इसे रोजमर्रा के खेती के कामों के लिए बेहद उपयोगी है.
कीमत- इसकी कीमत 3.20 लाख से 3.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
3. आयशर 242
मध्यम आकार की जमीन पर खेती करने वालों के लिए Eicher 242 एक संतुलित ट्रैक्टर माना जाता है. इसमें 1557 सीसी का इंजन है, जो 25 HP की पावर और 21.3 HP की PTO पावर देता है. साथ ही यह ट्रैक्टर कल्टीवेटर, सीड ड्रिल और हल जैसे उपकरणों के साथ बेहतर प्रदर्शन करता है.
कीमत- इसकी कीमत 4.05 लाख से 4.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
4. आयशर 485
अगर आप खेती करने के अलावा ट्रॉली खींचने और भारी काम भी करते हैं, तो Eicher 485 आपके लिए सही विकल्प हो सकता है. इसमें 2945 सीसी का 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 45 HP की ताकत और 38.3 HP की PTO पावर देता है.साथ ही यह ट्रैक्टर 1650 किलोग्राम तक भार उठाने में सक्षम है. यानी किसान इसकी मदद से खेती से जुड़े काम से लेकर ट्रॉली खींचने के कामों को भी आसानी से कर सकते हैं.
कीमत- इस ट्रैक्टर की खरीद किसान 6.50 लाख से 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कर सकते हैं.
5. आयशर 557 प्राइमा G3
Eicher 557 प्राइमा G3 ट्रैक्टर को डिजाइन बड़े किसानों के लिए किया गया है. इसमें 3300 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 50 HP की ताकत और 43 HP की PTO पावर देता है. साथ ही इस ट्रैक्टर की 2100 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता इसे भारी कृषि उपकरणों के साथ काम करने में सक्षम बनाती है.
कीमत- इस ट्रैक्टर की कीमत 7.35 लाख से 7.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच किसानों को मिल सकती है.