RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 22 December, 2025 3:44 PM IST
आयशर टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स ( Image Source - eichertractors)

भारत में खेती के लिए ट्रैक्टर किसानों की रीढ़ माने जाते हैं. सही ट्रैक्टर न केवल खेत के काम को आसान बनाता है, बल्कि फसल उत्पादन बढ़ाता है और किसानों को बढ़िया मुनाफा भी दिलाता है. जनवरी के महीने में यदि किसान नया ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आयशर (Eicher) कंपनी के ट्रैक्टर आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं, क्योंकि आयशर ट्रैक्टर अपनी मजबूती और दमदार इंजन के लिए जाने जाते हैं.

आयशर टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स:

1. Eicher 380 4WD Prima G3 (44 HP)

अगर किसान आइशर कंपनी के इस 40 एचपी श्रेणी का दमदार 4WD ट्रैक्टर को खरीदते हैं, तो काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडर और 2500 सीसी इंजन भमता के साथ बेहतर पावर माइलेज देने में सक्षम है, जिससे खेतों में काम करना आसान हो जाता है. साथ ही यह ट्रैक्टर 1650 किलोग्राम की उठाने की क्षमता रखता है और रोटावेटर, कल्टीवेटर और हैवी इम्प्लीमेंट्स के साथ यह बेहतरीन प्रदर्शन करता है.

कीमत- इस ट्रैक्टर की शुरुआती कीमत लगभग ₹7.91 लाख (एक्स-शोरूम) बीच है.

2. Eicher 485 Super Plus (45 HP)

जिन किसानों की बड़ी जमीन है उन के लिए यह ट्रैक्टर भरोसेमंद साबित हो सकता है. कृषि कार्यों के लिए यह बेहद ही उपयुक्त 45 एचपी पावर रेंज वाला यह ट्रैक्टर जिसमें 8 फॉरवर्ड 2 रिवर्स गियर, 1650 किलोग्राम हाइड्रोलिक लिफ्ट क्षमता के साथ आता है, जिसके द्वारा बड़ी जोत और ढुलाई आसानी से की जा सकती है.

कीमत- ट्रैक्टर के इस मॉडल को किसान ₹6.50 लाख से ₹7.09 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच खरीद सकते हैं.

3. Eicher 333 Super Plus (36 HP)

किसानों के लिए Eicher 333 Super Plus ट्रैक्टर एक शानदार विकल्प है. इस ट्रैक्टर में किसानों को 3-सिलेंडर, 2365 CC का दमदार सिम्पसन इंजन, जो 36 HP पावर और बेहतर टॉर्क देगा. वहीं, उन किसानों के लिए यह ट्रैक्टर सही विकल्प है, जो 2WD ट्रैक्टर चाहते हैं, जो फसल की तैयारी से लेकर ढुलाई तक के सभी कामों में सहायता कर सकें.

कीमत- आयशर 333 सुपर प्लस ट्रैक्टर की कीमत भारत में मॉडल और फीचर्स के आधार पर लगभग ₹ 5.73 लाख से ₹ 6.35 लाख के बीच में है.

4. Eicher 557 4WD Prima G3 (50 HP)

आइशर 557 4WD प्राइमा जी3 50 एचपी मॉडल कठिन खेती के लिए आदर्श है. इस ट्रैक्टर की किसान भाई अगर खरीदारी करते हैं, तो उन्हें 50 एचपी, 3-सिलेंडर वाला ट्रैक्टर अपनी 4-व्हील ड्राइव, डुअल क्लच, पावर स्टीयरिंग के साथ मिलेगा और इस ट्रैक्टर की खासियत है कि यह 2100 किलोग्राम उठाने की क्षमता के लिए जाना जाता है. यह उन किसानों के लिए बेहतरीन विकल्प है जिन्हें गीले खेतों में कर्षण व शक्ति की जरुरत होती है.

कीमत- आइशर 557 4WD प्राइमा जी3 (50 एचपी) की कीमत किसानों को ₹9.06 लाख से ₹9.68 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच में मिल सकती है.

5. Eicher 551 Super Plus (49–50 HP)

आइशर 551 सुपर प्लस ट्रैक्टर किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है, जिसमें 3300 सीसी इंज, पावर स्टीयरिंग मिलेगा और इसके अलावा किसान जुताई, रोटावेटर, थ्रेसिंग और ढुलाई  जैसे विविध कार्यों को आसानी से कर सकते हैं. यह ट्रैक्टर मजबूत टॉर्क और लगभग 2100 किलोग्राम भार उठाने की क्षमता प्रदान करता है. यही कारण है कि इस ट्रैक्टर की मार्किट में मांग अधिक रहती है.

कीमत-  किसान भाई अगर आइशर 551 सुपर प्लस ट्रैक्टर की खरीदारी करते हैं, तो वह इसे ₹7.28 लाख से ₹7.75 लाख की कीमत पर लें सकते हैं.

English Summary: Top 5 Eicher tractor models farming in January Get complete information on price power and features
Published on: 22 December 2025, 03:50 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now