किसानों की खेती के लिए कृषि यंत्र हमेशा से ही सहायक रहा है. जैसे-जैसे आधुनिकता का विस्तार हो रहा है वैसे-वैसे कृषि मशिनरी का भी. ऐसे में कृषि जागरण आपके लिए कुछ ऐसी कृषि यंत्र की जानाकरी लेकर आया है जो रबी सीजन में किसानों के लिए सहायक हो सकते हैं.
प्याज खोदने की मशीन
यह मशीन 1 दिन में 250 से 300 मजदूर जितना कार्य करती है. इस मशीन द्वारा 1 दिन में 15 बीघा के प्याज खोद सकते हैं. जिससे किसानों का कीमती समय बचता है.
मल्टी यूज सीड ड्रील
यह मशीन ट्रैक्टर चलित है. इस मशीन के द्वारा बुवाई के साथ-साथ दोनों तरफ मेड बनाई जाती है जिससे आसानी से सिंचाई होती है. इस मशीन द्वारा प्याज, सरसों, गेहूं, जीरा, चना, लहसून आदि की बुवाई की जाती है. इस मशीन द्वारा बुवाई करने पर कतार से कतार की दूरी तथा पौधे से पौधे की दूरी समान रहती है. इस मशीन से 40 प्रतिशत बीज की बचत होती है. इससे पैदावार में इजाफा होता है.
निराई-गुड़ाई की मशीन
यह मशीन खेतों में खरपतवार हटाने के काम आती है. यह मशीन 1 दिन में 40 मजदूरों जितना कार्य करती है. इस मशीन से 1 दिन में 1 हेक्टेयर की खरपतवार हटाई जा सकती है. यह मशीन खरपतवार को बारीक टुकड़ों में काटकर जमीन में दबा देती है. जिससे फसल को हरी खाद मिलती है.
ट्रींच डिगर
यह मशीन पाईप लाईन व केबल डालने के काम आती है. यह मशीन 1 दिन में 4-5 किलोमिटर का कार्य करती है. इस मशीन को किसी भी ट्रैक्टर के साथ जोड़ा जा सकता है और जब चाहे तब ट्रैक्टर से अलग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Agriculture Equipments/Machinery: छोटे किसानों के लिए बड़े काम के हैं यह कृषि यंत्र, घटाएंगे खेती की लागत
प्याज की नर्सरी तैयार की मैन्यूवल सीड ड्रील
यह मशीन किसान अपने हाथों से चला सकता है. इस मशीन से 40 प्रतिशत बीज की बचत होती है तथा 10 मजदूरों जितना कार्य इस मशीन द्वारा कर सकते हैं. इस मशीन के द्वारा धनिया, रिजका, मूली आदि की बुवाई की जा सकती है. इस मशीन द्वारा बुवाई करने पर कतार से कतार की दूरी तथा पौधे से पौधे की दूरी समान रहती है.
गोभी की नर्सरी तैयार की मैन्यूवल सीड ड्रील
यह मशीन किसान अपने हाथों से चला सकता है. इस मशीन से 40 प्रतिशत बीज की बचत होती है तथा 50 मजदूरों जितना कार्य इस मशीन द्वारा कर सकते है. इस मशीन द्वारा बुवाई करने पर कतार से कतार की दूरी तथा पौधे से पौधे की दूरी समान रहती है. इस मशीन द्वारा नर्सरी बहुत जल्दी तैयार होती है.
नोट- किसान इन कृषि यंत्रों को नीचे दिए गए पता और नंबर से संपर्क कर खरीद सकते हैं.
बीके फार्म मैकेनाइजेशन (BK Farm Mechanization)
श्रवण कुमार भाज्य (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता)
sharwanchoudharysharwan 04@gmail.com
फोन नंबर- 9929515031
Baniya Ka Bas (Girdharipura) P.O. Mandha Surera Th. Dantaramgarh Sikar (Raj.) 332742