Best Tractor For Farmers: आज के समय में खेती-किसानी के लिए ट्रैक्टर सबसे उपयोगी कृषि यंत्रों में से एक है. इसी के चलते बाजार में कई तरह के बेहतरीन ट्रैक्टर उपलब्ध है. लेकिन किसान उन ट्रैक्टरों को खरीदना पसंद करते हैं, जो कम डीजल में खेतों में अधिक काम करने में सक्षम हो. आज हम देश के किसानों के लिए ऐसे ही एक बेहतरीन ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए हैं, जो छोटे किसानों से लेकर बड़ी किसानों तक की पहली पसंद है. जी हां जिस ट्रैक्टर की हम बात कर रहे हैं, वह स्वराज का 744 एक्सटी ट्रैक्टर/ Swaraj 744 XT Tractor है. आइए आज के इस आर्टिकल में स्वराज ट्रैक्टर के इस बेहतरीन मॉडल के फीचर्स व कीमत के बारे में जानते हैं...
स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर के फीचर्स/ Features of Swaraj 744 XT Tractor
- स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर का इंजन 48 हॉर्स पावर का है.
- इस ट्रैक्टर का इंजन कैपेसिटी बेहतरीन माइलेज देने में सक्षम है.
- साथ ही यह ट्रैक्टर हाई फ्यूल कैपिसिटी भी देता है.
- स्वराज का यह बेहतरीन ट्रैक्टर 50 एचपी ट्रैक्टर पावरफुल और फ्यूल कुशल इंजन के साथ आता है, जोकि हाई डिस्प्लेसमेंट और टॉर्क जेनरेट उत्पन करता है.
- स्वराज 744 XT ट्रैक्टर में सिंगल और डुअल-क्लच दोनों की सुविधा दी गई है.
- यह ट्रैक्टर कम ईंधन की खपत, आरामदायक ड्राइविंग और कुशल ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है.
- इसमें 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर बॉक्स दिए गए है.
- स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर के फ्रंट टायर 6.0 x 16 / 7.50 x 16 साइज और 14.9 x 28 साइज में रियर टायर है.
- इस ट्रैक्टर में स्मूथ मैकेनिकल और पावर स्टीयरिंग स्टीयरिंग दोनों के विकल्प दिए गए है.
- स्वराज का यह ट्रैक्टर करीब 1700 किलोग्राम तक भार सरलता से उठा सकता है.
स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर की खासियत
स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर खासतौर पर खेतों में उच्च प्रदर्शन के लिए बनाया गया है. इसकी मदद के किसान अपने खेत के बड़े से बड़े काम को मिनटों में सुरक्षा के साथ पूरा कर सकते हैं. यह ट्रैक्टर हर एक मौसम और जलवायु की चुनौतियों का सामना कर सकता है. ये ही नहीं स्वराज का यह ट्रैक्टर हर एक तरह की मिट्टी में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है. स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर की सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह कम डीजल खपत में खेतों की जुताई के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें: खेती के लिए 60 एचपी रेंज में सबसे स्मार्ट ट्रैक्टर, उठा सकता है 2050 किलो तक वजन!
स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर की कीमत और वारंटी
कंपनी के द्वारा स्वराज के इस मॉडल के ट्रैक्टरों को किसानों के बजट के अनुसार ही तैयार किया गया है. भारतीय बाजार में स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर की कीमत/ Swaraj 744 XT Tractor Price करीब 6.90 से 7.40 लाख रुपये तक है, जोकि किसानों के लिए किफायती है. वही, स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर किसानों को 6 साल की वारंटी के साथ दिया जाता है.