सुपर सीडर मशीन से किसानों को धान की कटाई के बाद खेत में फैले धान के अवशेषों को जलाने की आवश्यकता नहीं होती है. क्योंकि यह मशीन धान की पराली जमीन में ही कुतरकर बिजाई कर देती है और अगली फसल के लिए खेत को तैयार कर देती है. इस प्रक्रिया से खेत की मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधार होता है और साथ ही खाद व उर्वरक का भी खर्च कम होता है. इसके अलावा इससे श्रम, समय और पैसे की भी बचत होती है. बता दें कि सुपर सीडर धान की कटाई/ Super Seeder Paddy Harvesting के तुरंत बाद गेहूं की बुआई करने के लिए सबसे उपयोगी कृषि उपकरण मानी जाती है.
यह कृषि मशीन पराली को खेतों से बिना निकाले गेहूं की सीधी बुवाई करने में किसानों की काफी मदद करता है. ऐसे में आइए सुपर सीडर कृषि उपकरण/ Super Seeder Farm Equipment के बारे में विस्तार से जानते हैं-
सुपर सीडर मशीन से पराली की समस्या का हाल
सुपर सीडर से पराली की समस्या से निजात पाने के लिए वरदान की तरह काम करता है. किसान इस मशीन का इस्तेमाल धान, गन्न, मक्का आदि फसलों की जड़ों और ठूंठ को हटाने के लिए आसानी से कर सकते हैं. यह कृषि मशीन बुवाई करने पर कम समय एवं व्यय के साथ-साथ अधिक उत्पादन एवं पर्यावरण प्रदूषण में कमी और जल का संचयन भी आसानी से किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: किसानों को मिलेगी 100 सुपर सीडर मशीन, जारी हुए फोन नंबर व लिंक
सुपर सीडर मशीन की विशेषताएं
-
सुपर सीडर मशीन सबसे कुशल और विश्वसनीय कृषि यंत्र है. यह कृषि उत्पादकता बढ़ाने में काफी मदद करती है. यह किफायती कुशल और उच्च कृषि उपज में मदद करती है.
-
इस मशीन से किसान खेत में बीज को सरलता से बो सकते है.
-
इस मशीन में जेएलएफ टाइप के ब्लेड दिए गए हैं, जो मृदा और अवशेषों को प्रभावी ढंग से मिलाने में मदद करते हैं.
-
किसान इस मशीन से एक बार की जुताई में ही फसल की बुवाई कर सकते हैं.
-
इस मशीन से पराली की हरित खाद बनाई जाती है, जिससे खेत में कार्बन तत्व बढ़ जाता है और फसल का अच्छे से विकास होता है.
-
इससे बुवाई की लागत करीब 50 प्रतिशत तक कम होती है.
-
सुपर सीडर मशीन से बुवाई करने से सिंचाई के पानी की बचत होती है और साथ ही खेतों में खरपतवार भी कम होती है.
सुपर सीडर मशीन के लाभ
-
यह एक बहुउद्देशीय कृषि यंत्र है, जो गेहूं, सोयाबीन या फिर घास के विभिन्न प्रकार के बीजों को लगाने में मदद करती है.
-
यह मशीन चावल के भूसे को काटने और उठाने में भी मदद करती है.
-
इस मशीन को खेत में चलाना और संभावना काफी आसान है.
-
यह उपकरण कल्टीवेशन, मल्चिंग, बुवाई और उर्वरक को फैलाने के कार्यों को एक साथ पूरा कर सकती है.
-
यह मशीन पराली को जलाने से रोकने और पर्यावरण की रक्षा करने का सबसे अच्छा साधन है.
-
यह एक मशीन खेत से गन्ना, धान, मक्का और केला आदि फसलों की जड़ों व ठूंठों को खेत में ही नष्ट कर देती है.
सुपर सीडर मशीन की कीमत
भारतीय बाजार में सुपर सीडर मशीन की कीमत लगभग 80 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये या इससे अधिक है.