खेती-किसानी में कृषि उपकरण के आने के बाद से घंटों के काम को मिनटों में पूरा करने में किसानों को काफी मदद मिली है. कृषि मशीनों के चलते मौसम में हो रहे लगातार परिवर्तन, देरी से बुवाई, समय और श्रम की भी बचत होती है. फसल की अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए किसानों को इसकी बुवाई से लेकर कई तरह के कार्यों में उन्नत कृषि मशीनों का इस्तेमाल करना चाहिए. इसी क्रम में आज हम किसानों के लिए ऐसी दो बेहतरीन कृषि मशीनों की जानकारी लेकर आए हैं, जो फसल की बुवाई के लिए काफी मददगार साबित हैं. दरअसल, जिन कृषि मशीनों की हम बात कर रहे हैं, वह नवीन डिबलर और पीएयू सीड ड्रिल उपकरण/Dibbler and PAU Seadrill Equipment है. इन मशीनों को खास तौर पर महिला किसानों के लिए तैयार किया गया है. क्योंकि इसकी मदद से महिलाएं खेत में कम समय व सरलता से फसलों की सुरक्षित बुवाई कर सकते हैं.
यह दोनों ही मशीन फसल की बुवाई मिनटों में पूरा कर देती हैं, जिससे खेत में महिलाओं का काफी समय बच जाता है. ऐसे में आइए इन दोनों बुवाई की कृषि मशीन/ Agricultural Sowing Machine के बारे में विस्तार से जानते हैं-
नवीन डिबलर व पीएयू सीड ड्रिल मशीन की खासियत/ Features of New Dibbler and PAU Seed Drill Machine
-
इन दोनों की कृषि मशीन से किसान खेत में गेहूं, सोयाबीन, मक्का, चना जैसे मोटे बीजों की सरलता से बुवाई कर सकते हैं.
-
इन मशीन से किसान खड़े-खड़े बीजों की बुवाई कर सकते हैं.
-
नवीन डिबलर व पीएयू सीड ड्रिल मशीन से किसान की शक्ति और समय की बचत होती है.
-
इन कृषि मशीन से बीजों की बुवाई खेत में अच्छे तरीके से हो जाती है.
नवीन डिबलर व पीएयू सीड ड्रिल मशीन यहां से खरीदें
इन दोनों ही मशीन को खरीदने के लिए किसान को अपने नजदीकी केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान से संपर्क कर सकते हैं या फिर इसके लिए किसान कृषि उपकरण निर्माता कंपनी से भी खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: रबी फसलों की जुताई-बुवाई का काम आसान बनाएंगी ये आधुनिक कृषि मशीनें, बचेगा खर्च और बढ़ेगी पैदावार
नवीन डिबलर व पीएयू सीड ड्रिल मशीन की कीमत/ Price of new Dibbler and PAU seed Drill Machine
नवीन डिबलर कृषि मशीन की कीमत करीब 700 रुपये से शुरू है. वहीं, पीएयू सीडड्रिल कृषि उपकरण की कीमत लगभग 500 रुपये से शुरू है.