Sonalika Mini Tractor: खेती किसानी के लिए ट्रैक्टर काफी उपयोगी कृषि यंत्र है. भारत में ऐसे कई किसान हैं , जिनके पास खेत की जुताई करने के लिए अपना खुद का ट्रैक्टर नहीं है. वह किराये पर ट्रैक्टर को लाकर खेती-किसानी के कार्यों को पूरा करते हैं. ट्रैक्टर खरीदने के लिए किसानों को सरकार की कई तरह की स्कीम व बैंक से लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है. अगर आप भी हाल फिलहाल में ट्रैक्टर खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए सोनालिका का एमएम-18 मिनी ट्रैक्टर काफी किफायती साबित हो सकता है. दरअसल, इस ट्रैक्टर को खरीदने पर किसानों को लोन की सुविधा दी जा रही है. जी हां सोनालिका का यह मिनी ट्रैक्टर किसानों को सिर्फ 26,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर दिया जा रहा है.
सोनालिका का यह ट्रैक्टर न सिर्फ खेती को आसान बनाएंगा, बल्कि इससे किसानों की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी. ऐसे में आइए इस ट्रैक्टर से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं-
26,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर मिलेगा सोनालिका का ट्रैक्टर
सोनालिका एमएम-18 मिनी ट्रैक्टर/ Sonalika MM-18 Mini Tractor देश के किसानों को सिर्फ 26,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर दिया जा रहा है और फिर आपको हर महीने 5,500 रुपये की मासिक किस्त जमा करनी है जिस पर उन्हें करीब 15 प्रतिशत की दर से ब्याज भुगतान करना होगा. किसानों को यह लोन लगभग 60 महीने की आसान किस्तों पर चुकाना है. बता दें कि सोनालिका एमएम-18 मिनी ट्रैक्टर की कीमत/ Sonalika MM-18 Mini Tractor Price लगभग 2.5 लाख रुपये तक आता है.
सोनलिका एमएम-18 मिनी ट्रैक्टर के फीचर्स
सोनालिका एमएम-18 मिनी ट्रैक्टर को खेती-किसानी से जुड़े कार्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. यह ट्रैक्टर आपको 18HP के साथ दिया जाता है. इसमें 6 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें तेल में डूबे हुए ब्रेक की सुविधा दी गई है.
ये भी पढ़ें: अधिक पावर और कम ईंधन खपत में छत्रपति ट्रैक्टर, जानें इसके एडवांस फीचर्स और कीमत
सोनालिका का यह ट्रैक्टर लगभग 800 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है. यह ट्रैक्टर 863.5 cc शक्तिशाली HDM इंजन के साथ 54Nm हाई टॉर्क के साथ आता है. इस ट्रैक्टर की अधिकतम गति 28.21 किमी/घंटा है.