हमारे देश की लगभग 48 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है और इस साल कि आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक देश की जीडीपी (GDP) में कृषि की भागेदारी लगभग 20 प्रतिशत रही. सरकार की तरफ से किसानों की सहायता के लिए कुछ लाभकारी योजनाएं चलाई जाती हैं, ऐसी ही एक योजना है जिसका नाम है “नेशनल लाइव स्टॉक मिशन” इसी के अंतर्गत कृषि यंत्र, चारा काटने वाली मशीनों में सब्सिडी दी जा रही है.
जानिए आखिर कितनी मिलती है सब्सिडी
इस योजना के तहत सरकार की तरफ से चारा काटने वाली मशीन पर 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. इसके अंतर्गत पावर से चलने वाली मशीन पर 50 प्रतिशत तथा हस्तचलित मशीनों पर लगभग 70 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है. यदि कोई पशुपालक किसान 10 हजार रुपये वाली हस्तचलित मशीन तो उन्हें 7 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है. ऐसे ही 10 हजार रुपये तक की पावर मशीन खरीदनें पर 5 हजार की छूट पा सकते हैं.
सब्सिडी पाने के लिए क्या है जरुरी
इस मिशन के तहत पशुपालक किसानों को चारा काटने वाली मशीन पर सब्सिडी का लाभ पाने के लिए रखी गई कुछ शर्त
-
पावर से चलने वाली मशीन पर सब्सिडी पाने के लिए 8-9 पशुपालक किसानों के समूह के पास पांच दूध देने वाले पशु का होना जरुरी.
-
हाथ से चलने वाली मशीन पर तभी सब्सिडी पाई जा सकती है जब, पशुपालक किसानों के पास 2 या 2 से अधिक दूध देने वाले पशु हो.
यह भी पढ़े: देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, किसानों को महज इतने रुपए की कीमत में मिलेंगे
बता दें कि सब्सिडी पाने के लिए पशुपालक किसानों को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में अपना आवेदन पत्र जमा करवा होगा, या फिर “नेशनल लाइव स्टॉक मिशन” की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं.