खेती-किसानी करने के लिए आज के समय में मशीन का उपयोग करना ही पड़ता है, क्योंकि आज के दौर में कम समय में ज़्यादा काम करने की लोगों की फितरत बन गयी है, जिसके चलते मशीनों का उपयोग अनिवार्य हो गया है.
खेती-किसानी में ट्रैक्टर एक ऐसी मशीन है, जिसके बिना आज के समय में खेती करना लगभग असंभव है. अगर आप भी खेती किसानी करते हैं, तो आपके लिए महिंद्रा का 555 डीआई एक अच्छा विकल्प है. इसके ज़रिए आप अपने खेती के व्यवसाय को नए आयाम पर लेकर जा सकते हैं. इस ट्रैक्टर का सही नाम महिंद्रा अर्जुन अल्ट्रा -1 555 डीआई ट्रैक्टर है, जो आमजन के बीच महिंद्रा अर्जुन 555 डीआई ट्रैक्टर के नाम से प्रचलित है.
महिंद्रा अर्जुन 555 की ख़ासियत कुछ इस प्रकार है:
इंजन की खास बातें
-
सबसे पहले इस ट्रैक्टर का इंजन काफी एडवांस है, जो कि 4 सिलेंडर के साथ 50 हॉर्सपावर की ताकत के साथ आता है.
-
इसके इंजन की क्यूबिक क्षमता 3054 सीसी की है.
-
इंजन रेटेड आरपीएम 2100 दी गई है और साथ ही कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड का फीचर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर की देखभाल करने का सबसे आसान और सफल तरीका, पढ़िए
ट्रांसमिशन की ख़ासियत
-
महिंद्रा इस पॉवर फुल ट्रैक्टर में फुल्ली कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है.
-
यह ट्रैक्टर सिंगल क्लच के साथ आता है और साथ में ही डबल क्लच का ऑप्शन मिलता है.
-
इस ट्रैक्टर में 8 गियर आगे के लिए और 2 गियर पीछे बैक के लिए दिए गए हैं.
स्टीयरिंग की ख़ासियत
-
आज के समय में सभी ट्रैक्टर पॉवर स्टीयरिंग के साथ आते हैं, लेकिन यह ट्रैक्टर ड्यूल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग के साथ आता है.
-
इस ट्रेक्टर में तेल में डूबे हुए मल्टी डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
टायर की खास बातें
-
महिंद्रा के इस ट्रैक्टर की खास बात यह है कि इसके टायर किसी अन्य ट्रैक्टर के मुकाबले काफी बड़े हैं.
-
इसके आगे के टायर 6 x 16 और 5 x 16 के विकल्प में मिलते हैं.
-
इसके पीछे के टायर, जिन्हें रियर टायर भी कहा जाता है उनका साइज़9 x 28 व 16.9 X 28 है.
ट्रैक्टर की कीमत
भारत में महिंद्रा अर्जुन 555 डीआई ट्रैक्टर की कीमत लगाकर 7.65 लाख रुपए से 7.90 लाख रुपए के बीच है. आपको बता दें कि यह एक्स शोरूम कीमत है. ट्रैक्टर की ऑन-रोड कीमत राज्य व शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. कंपनी इस ट्रैक्टर पर 2 हजार घंटे या 2 साल की वारंटी प्रदान करती है.