Dairy Farming: डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख रुपये तक के लोन पर 33% तक की सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया PM Kisan Yojana Alert: जिन किसानों का नाम लिस्ट से हटा, आप भी उनमें तो नहीं? अभी करें स्टेटस चेक Success Story: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सफल गौपालक बने असीम रावत, सालाना टर्नओवर पहुंचा 10 करोड़ रुपये से अधिक! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 20 September, 2023 12:19 PM IST
Harvester Machine

आज के समय में किसान भाई अपने खेत में नई-नई तकनीकों से खेती कर रहे हैं. ताकि वह अपने खेत से अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में कई तरह के उन्नत कृषि उपकरण हैं, जिसके इस्तेमाल से किसानों को खेती में समय की बचत के साथ-साथ कम लागत लगती है. इन्हीं कृषि मशीनों में से हार्वेस्टिंग कृषि मशीनरी भी है, जो खेत में अपना अच्छा प्रदर्शन देती है.

क्या है हार्वेस्टिंग कृषि मशीन ?

खेती-किसानी में फसल की कटाई करना किसानों के लिए सबसे अहम कार्य होता है, जिसके चलते किसान भाइयों को अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है. लेकिन फसल कटाई के लिए हार्वेस्टिंग मशीन ने इन सभी कामों को सरल बना दिया है. हार्वेस्टिंग कृषि मशीनरी (Harvesting Agricultural Machinery) है, जो फसलों की कटाई सरलता से साथ सुरक्षा से करती है. इसमें लागत व समय दोनों की ही बचत होती है. हार्वेस्टर मशीन को ट्रैक्टर के पीछे जोड़कर खेतों में चलाया जाता है. ट्रैक्टर में मौजूद पीटीओ की मदद से यह मशीन चलती है.

हार्वेस्टिंग मशीन के प्रकार (Types of harvesting machines)

जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में कई तरह की हार्वेस्टिंग कृषि मशीन उपलब्ध हैं, जिनके अलग-अलग कार्य होते हैं. इन मशीनों का नाम कुछ इस तरह से हैं..

  • ट्रैक्टर माउंटेड कंबाइन हार्वेस्टर मशीन

  • मूंगफली खुदाई हार्वेस्टर मशीन

  • केला हार्वेस्टर मशीन

  • हल्दी हार्वेस्टर मशीन

  • कंबाइन हार्वेस्टर मशीन आदि.

हार्वेस्टर मशीनों की खासियत (Features of harvester machines)

इन मशीनों से मजदूरों की समस्या दूर होती है.

हार्वेस्टर मशीनों के जरिए बहुत कम पैसों में फसल की कटाई और मिजाई का कार्य भी सरलता से किया जाता है.

इसे फसल की कटाई करने बाद पैरा खेत में ही बना रहता है, जिसका उपयोग मिट्टी से उसे सड़ाकर खाद के रूप में किया जा सकता है और ऐसा करने से खेती की उर्वरकता भी बनी रहती है.

हार्वेस्टर मशीनों से काटी गई फसल का उपयोग किसान भाइयों के द्वारा खेत में बीज उत्पादन में भी किया जा सकता है.

किसान इस मशीन की मदद से सोई हुई फसल को आसानी से काट सकते है.

हार्वेस्टर मशीनों से किसान गेहूं, धान, चना, सरसों, सोयाबीन, सूरजमुखी, मूंग आदि फसलों की कटाई करने में सक्षम होते हैं.

हार्वेस्टर मशीनों पर सरकार की सब्सिडी

बाजार में हार्वेस्टर मशीनों की कीमत पर सरकार से बेहतर सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है. क्योंकि ऐसी कई हार्वेस्टर मशीन हैं, जिनकी कीमत बेहद अधिक है और छोटे किसानों के लिए इन्हें खरीद पाना बहुत मुश्किल होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से इन मशीनों पर भी बेहतर सब्सिडी दी जाती है. ताकि किसान इसे खरीद पाएं और फसलों की कटाई सरलता कर सकें.

हार्वेस्टर मशीनों की कीमत (Harvester Machines Price)

भारतीय बाजार में हार्वेस्टर मशीनों की कीमत उनके अलग-अलग मॉडल के आधार पर तय की गई है, जिस तरह से हर एक मशीन का काम विभिन्न होता है, ठीक उसी तरह से इनकी कीमत भी एक दम अलग होती है. मिली जानकारी के मुताबिक, बाजार में हार्वेस्टर मशीनों की कीमत लगभग 5 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक है. 

English Summary: Harvesting machine is a boon for farmers, the 'era' is changing
Published on: 20 September 2023, 12:28 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now