NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 29 July, 2023 4:03 PM IST
5,000 रुपए से कम कीमत के कृषि उपकरण

हमारा देश कृषि के क्षेत्र में हर दिन तरक्की कर रहा है. देखा जाए तो कृषि वैज्ञानिकों की मदद से किसानों की सहायता के लिए रोज कुछ न कुछ नए तरह के उपकरणें को तैयार किया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैज्ञानिकों के द्वारा तैयार किए गए उपकरणों का इस्तेमाल करके किसानों को खेती-बाड़ी में काफी मदद मिली है और साथ ही उनका घंटो का काम अब मिनटों में पूरा हो रहा है.

इसी कड़ी में आज हम किसान भाइयों की सहायता के लिए ऐसे दो बेहतरीन कृषि उपकरणों की जानकारी लेकर आए हैं, जिससे आप अपने कई कार्यों को बिना कड़ी मेहनत व कम समय में कर पाएंगे. दरअसल, जिस मशीन की हम बात कर रहे हैं, उनका नाम FARMIO Sudarshan Cutting Machine और Hectare Wheel Hoe मशीन हैं. तो आइए इन दोनों मशीन के बारे में जानते हैं कि यह किस काम में आती हैं और इनकी कीमत क्या है.

FARMIO Sudarshan Cutting Machine

FARMIO Sudarshan Cutting Machine : यह एक घास काटने वाली मशीन है, जो मिनटों में बड़े से बड़े खेत की घास को काट सकती है. इसे चलाना बहुत ही सरल है. यह बिजली से चलने वाली मशीन है. इसका घास कटर कोई भी किसान आसानी से संभाल सकता है. यह मशीन विपरीत साइड शार्पनेस स्टेनलेस स्टील ब्लेड, मजबूत, मजबूत और जंग मुक्त के साथ आती है. साथ ही यह बहुत ही हल्की होती है.

इसके अलावा इसमें शक्तिशाली 8500Rpm कॉपर वाइंडिंग मोटर घास की कुशल ट्रिमिंग और कटाई के लिए सर्वोत्तम है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह मशीन खेतों में घास, खरपतवार, झाड़ियां काटने और यहां तक कि फसलों की छंटाई करने के लिए सबसे उत्तम है.

FARMIO Sudarshan Cutting Machine की कीमत

अब अगर हम FARMIO Sudarshan Cutting Machine की कीमत की बात करें, तो यह किसानों के लिए बेहद किफायती है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो यह मशीन कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. बता दें कि  अमेजॉन पर इस मशीन की कीमत 2,200 रुपए तक है. इसे खरीदने के लिए आप इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं. 

Hectare Wheel Hoe

Hectare Wheel Hoe:  यह मशीन दिखने में एक दम छोटी व बच्चों का खेलने वाला खिलोना लग रही होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. हेक्टेयर मल्टी मशीन खेत के कई कार्यों को करती है. जिसमें मिट्टी की जुताई, खेत में नाली बनाना और साथ ही निराई करती है. किसानों की सुविधा के लिए इसमें एक हल्का टायर दिया गया है और इसमें तीन अटैचमेंट वाले कृषि उपकरण की सुविधा भी दी गई है, जो नाली बनाना, वीडर और खेतिहर के कार्यों को करती है. इन तीनों उपकरणों को इस एक मशीन में आसानी से जोड़ा और हटाया जा सकता है. किसान भाई इसे अपनी हाईट के अनुसार भी सरलता से एडजेस्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर से जुड़े ऐसे पांच कृषि यंत्र जिन्होंने बदल दी किसानों की किस्मत

हेक्टेयर मल्टी मशीन की कीमत

इंच वीडर+ 3 टूथ कल्टीवेटर+ फ़रो अटैचमेंट के साथ हेक्टेयर व्हील की कीमत ऑनलाइन बाजार में सिर्फ 4,699 रुपए तक ही है. आपको यह कीमत अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर विभिन्न दिखाई देंगी. इस मशीन को खरीदने के लिए किसान इस लिंक पर जा सकते हैं. 

English Summary: Grass Cutting Machine: Agricultural machine costing less than 5 thousand, know the specialty and how to order online
Published on: 29 July 2023, 04:13 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now