RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 15 March, 2022 1:28 PM IST
लहसुन की कटाई

हमारे देश में कई लोग खेती करके अपना जीवन यापन करते हैं, लेकिन खेती करना इतनी भी आसान कार्य नहीं हैं, जितना की हम सब लोग सोचते हैं. फसलों की बुवाई से लेकर उनकी कटाई तक कई जोखिम भरे कार्य को करना होता है. आपको बता दें कि इन्हीं जोखिमभरे कार्य को किसान हर दिन करते हैं. जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं.

लहसुन और प्याज की फसल तैयार हो चुकी है. इस फसल की कटाई व ग्रेडिंग में काफी मजदूर लगते हैं और जोखिम भरा कार्य होता है. लहसुन व प्याज की फसल की कटाई (Harvesting of garlic and onion crops) करते वक्त किसानों की उंगलियां हंसियों से भी कट जाती हैं. इसके बचाव के लिए धुलेट का रहने वाला 22 साल के रवि ने आधुनिक तरीके से एक मशीन का आविष्कार किया है. जिससे लहसुन और प्याज के डंठल को आसानी से काटा जा सके.   

लहसुन कटाई की मशीन (garlic harvesting machine)

अपने इस आविष्कार के बारे में रवि बताते हैं कि लहसुन की कटाई करते वक्त मेरी मां की उंगली हंसिये से कट गई थी, जिससे उनका काफी खून निकला था. अपनी मां के दर्द को देखकर में मन बनाया कि क्यों ना मैं एक ऐसी मशीन का निर्माण कर दूं, जिसकी सहायता से लहसुन की कटाई (garlic harvesting) को बेहद सरल व आसान तरीके से काटा जा सके. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैने लहसुन कटाई की इस मशीन का  निर्माण किया.

लहसुन कटाई मशीन के खासियत (Features of Garlic Harvesting Machine)

इस मशीन में रवि ने 12 वोल्ट की बैटरी तथा 8000 आरपीएम की डीसी मोटर, स्विच, गियर बॉक्स तथा फर्नीचर व लोहे की ब्लेड का प्रयोग किया है. जो खेत में बिना डिस्चार्ज के दिनभर काम कर सकती है. इस मशीन की मुख्य खासियत यह है कि इस मशीन में एक साथ लगभग 4 मजदूर काम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेः लहसुन पैकिंग करवाकर तमिलनाडु भेज रहे किसान, हो रहा भारी मुनाफा !

देखा जाए, तो कम समय में किसान इस मशीन से अधिक कार्य को कर सकते हैं. इस मशीन की सहायता से किसान कली से 18 एमएम दूर तक के डंठल को आसानी से काट सकते हैं. ऐसे में लहसुन की क्वालिटी अच्छी होती है.

जिससे आपको बाजार में लहसुन की कीमत (garlic price in the market) अच्छा मिलती है. यह मशीन बेहद हल्की होने की वजह से इसे कहीं भी लेकर जाना आसान है. साथ ही यह किसानों के लिए बेहद किफायती है. इस मशीन को बनाने में रवि का कुल खर्च करीब 4500 रूपए तक आया.

English Summary: Farmer made garlic harvesting machine, now saving both time and money
Published on: 15 March 2022, 01:32 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now