Electric Vehicle Tractor: दुनिया भर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत और प्रदूषण दोनों ही आम जनता और सरकार के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. जहां बढ़ती महंगाई लोगों की जेब पर वजन बढ़ा रही है तो वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल पर चलने वाले वाहनों की वजह से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है.
यह लोगों के लिए अब जानलेवा साबित होता नजर आ रहा है. बढ़ते प्रदूषण की वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है. अन्य देशों की तरह अब भारत में भी बहुत सी वाहन कंपनियां अपने आप को इलेक्ट्रिक मोड में स्विच करने में लगी हुई हैं. आपको बता दें कि हाल ही में ओमेगा सेकी मोबिलिटी (OSM) कंपनी ने अगले साल मार्च तक भारत देश में 10 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन (Electronic Vehicle) लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है.
प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कंपनी ने बताया कि वह इलेक्ट्रिक वाहन के अंतर्गत दोपहिया, तिपहिया के साथ इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को भी बाजारों में लॉन्च करने जा रहा है ताकि पेट्रोल-डीजल की जगह ट्रैक्टर को इलेक्ट्रिक चार्ज पर चलाया जा सके. इन सभी वाहनों को चार्ज करने के लिए जगह-जगह पर चार्जिंग स्टेशन भी बनवाए जाएंगे. EV की दिशा में काम कर रही कंपनी तेज़ी से इस पर काम कर रही है.
भारत में लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों के बारे में OSM कंपनी के चेयरमैन उदय नारंग ने सभी को बताते हुए कहा कि ‘कंपनी ने दक्षिण कोरिया और थाइलैंड में अपने रिचर्स- डेवलवमेंट सेंटर भी बना रखा है. यहां इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों की टेस्टिंग का काम चल रहा है. जैसे ही OSM कंपनी के द्वारा यह ट्रायल पूरा हो जाएगा, तो इन Electric Tractor को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा.
क्या है इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और इसका लाभ
लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों की वजह से आम जनता से लेकर किसान भी परेशान हैं. आय दिन बढ़ती कीमतें किसानों के गले का फंदा बनती जा रही हैं. ऐसे में बढ़ती महंगाई की वजह से किसानों की जेब पर काफी भार पड़ रहा है.
ऐसे में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ना सिर्फ किसानों के खर्च को कम करने में किसानों की मदद करेगा बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत भी बनाएगा. अब देखना यह है कि कितने किसानों द्वारा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को जल्द से जल्द अपनाया जाता है.