हमारे देश में आज भी ऐसे कई गांव हैं, जहां समय पर एंबुलेंस नहीं आता है जिसके चलते आम व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको ऐसे एक इंसान के बारे में बताएंगे.
जिसने अपने गांव की इस परेशानी को दूर करना के लिए एक बेहतरीन देसी जुगाड़ अपनाया है. दरअसल, इस व्यक्ति का यह जुगाड़ सोशल मीडिया पर भी बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है और चारों-तरफ इसके इस देसी जुगाड़ की तारीफ की जा रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी जब इस देसी जुगाड़ को देखा तो वह भी इसकी तारीफ कर रहे हैं और साथ ही उन्होंने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
ट्वीट देखें-
क्या है यह देसी जुगाड़
बता दें कि जिस जुगाड़ की हम बात कर रहे हैं. वह एक चारपाई की तरह है, जिसमें आगे की तरफ कार की तरह शटरिंग दिया गया है, जो इसे चलाने में मदद करता है. जब आप इस वीडियो को देखेंगे, तो इसमें आपको चारपाई में लगे टायर, ब्रेक और कार का शटरिंग दिखाई देगा. जो इसे दूसरे वाहनों से भिन्न बनाता है. चारपाई का ऐसा वाहन शायद ही आप सब लोगों ने कभी देखा होगा.
ये भी पढ़ें: नदियां होंगी प्रदूषण मुक्त, Boat को चलाने के लिए नहीं लगेगी बिजली व डीजल, अब ऐसे दौड़ेगी...
देसी जुगाड़ से बनाई एंबुलेंस
इस वाहन को बनाने के पीछे का मकसद है कि गांव में अक्सर देखा गया है कि लोगों तक समय पर चिकित्सा सहायता नहीं पहुंच पाती है. यह भी माना जा रहा है कि इससे व्यक्ति ही नहीं बल्कि बीमार पशु को भी समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकता है.