ट्रैक्टर जिन्हें हम किसानों का हमसफर भी कहते हैं. आज के इस आधुनिक समय में आधुनिक तरीके से खेती (Modern Farming) करने के लिए ट्रैक्टर बेहद ही उपयोगी कृषि उपकरण है. इसके आने से खेत के बढ़े और कठिन कार्य को करना बहुत ही आसान हो गया है. खेती की जुताई (Plowing Field) व अन्य कई तरह के कार्य को यह मिनटों में कर देता है.
छोटे और निर्धन किसानों के लिए बढ़े और उच्च गुणवत्ता वाले ट्रैक्टर खरीदना बेहद मुश्किल होता है. ज्यादातर किसान खेता का काम करने के लिए किराए पर ट्रैक्टर को लाते हैं और फिर अपने कार्य को पूरा करते हैं. लेकिन अब छोटे किसान भी अपना खुद का ट्रैक्टर खरीद सकते हैं. ऐसी कई साइट हैं, जो कम कीमत पर सेकेंड हैंड ट्रैक्टर (Second Hand Tractor) खरीदती और बेचती हैं. जो आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती हैं.
यहां से खरीदे-बेचें सेकेंड हैंड ट्रैक्टर (Buy-Sell Second Hand Tractors From Here)
ट्रैक्टर ज्ञान: tractorgyan.com
ट्रैक्टर गुरु: tractorguru.in
खेती गाड़ी: khetigaadi.com
इंडिया मार्ट: dir.indiamart.com
ड्रूम: droom.in
सेकेंड हैंड ऑटो रिक्शा यहां से खरीदें (Buy second hand Auto Rickshaw from here)
आज हम आपके लिए सिर्फ ट्रैक्टर ही नहीं बल्कि सेकेंड हैंड ऑटो रिक्शा (Second Hand Auto Rickshaw) को भी खरीदने की कुछ बेहतरीन साइट्स लेकर आए हैं, जहां से आप अपने बजट के मुताबिक, ऑटो को खरीद सकते हैं. अगर आप आय को बढ़ाने के लिए सेकेंड हैंड ऑटो रिक्शा को खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए ही है.
OLX: https://www.olx.in/en-in/delhi_g4058659/q-auto-rickshaw
Justdial: https://www.justdial.com/Delhi/Second-Hand-Auto-Rickshaw-Dealers/nct-10425692
Indiamart: https://www.indiamart.com/proddetail/second-hand-diesel-auto-rickshaw-22227318862.html
QuikrCars: https://www.quikr.com/cars-bikes/used-commercial-vehicles+Auto-Rickshaw+all-india+z1398vd
Clickindia: https://www.clickindia.com/detail.php?id=128255545
ऐसी ही मशीनरी संबंधित और भी अधिक जानकारी जानने के लिए आप कृषि जागरण की हिंदी वेबसाइट पर जा सकते हैं.