Aaj Ka Mausam: देश के इन 3 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम? PM Kusum Yojana से मिलेगी सस्ती बिजली, राज्य सरकार करेंगे प्रति मेगावाट 45 लाख रुपए तक की मदद! जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 8 November, 2023 3:46 PM IST
वीएसटी पावर टिलर.

Best VST Power Tiller: खाद, बीज, सिंचाई और मजदूरी लागत में तेजी से बढ़ोतरी होने की वजह से पिछले कुछ सालों में खेती में लागत काफी बढ़ गई है. इसके अलावा, बदलते दौर के साथ अब खेती का तरीका भी आधुनिक हो गया है. वहीं, आधुनिक खेती करने के लिए किसानों के पास आधुनिक कृषि मशीन का होना बेहद जरुरी है. हालांकि, देश के ऐसे किसान जिनकी इनकम काफी कम है. ऐसे किसान पैसे की कमी की वजह से बड़ी कृषि मशीनरी को नहीं खरीद पाते हैं और खेती के दौरान ज्यादा से ज्यादा मजदूरों का सहारा लेते हैं. जिस वजह से उनकी खेती लागत काफी बढ़ जाती है और उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

हालांकि, अब ऐसे किसानों को परेशान होने की जरुरत नहीं है. दरअसल, अब मार्केट में ऐसे फार्म मशीनरी हैं जिनकी कीमत काफी कम है. वहीं, एक ही मशीन की मदद से कई कृषि कार्य आसानी से कर सकते हैं. उन्हीं फार्म मशीनरी में से एक है VST का पावर टिलर. इस मशीन की सहायता से किसान आसानी से खेत में खाद मिलाना, खेतों की जुताई और खरपतवार हटाने जैसे काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं पावर टिलर मशीन क्या है? पावर टिलर मशीन के मॉडल, पावर टिलर मशीन कैसे काम करता है? इसके अलावा, किस कंपनी के पावर टिलर मशीन अच्छे हैं-

पावर टिलर मशीन क्या है?/ What is Power Tiller Machine?

देश में छोटे और सीमांत किसानों की संख्या काफी है. इस जोत के किसान खेती में ट्रैक्टर जैसे महंगे कृषि यंत्र का उपयोग भी बहुत कम ही कर पाते हैं. हालांकि, अब ऐसे किसान कम कीमत में पावर टिलर मशीन की मदद से खेती आसानी से कर सकते हैं. वहीं, पावर टिलर एक ऐसा कृषि यंत्र है, जो काफी हल्का होता है. इसमें दो व्हील या पहिया लगा होता है जिस वजह से इसे खेतों में किस भी तरह से आसानी से चलाया जा सकता है. इसकी मदद से खेत में खाद मिलाना, समतलीकरण, सूखे खेतों की जुताई और निराई-गुड़ाई या खरपतवार हटाने जैसे काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Mini Tiller: Khedut का मिनी टिलर छोटे खेतों और बगीचों के लिए उपयुक्त, शक्तिशाली व बेहतरीन फिचर्स जानें

पावर टिलर मशीन के मॉडल/ VST Power Tiller Machine Models

भारत में कई कंपनियां पावर टिलर मशीन को बनाती हैं जिनमें से वीएसटी कंपनी भी एक है. इसके कई मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं जिनमें वीएसटी शक्ति 130 डीआई, वीएसटी शक्ति 135 डीआई अल्ट्रा, वीएसटी 95 डीआई इग्निटो और वीएसटी शक्ति 165 डीआई पावर प्लस आदि शामिल हैं.

वीएसटी पावर टिलर के फीचर्स/ Features of VST Power Tiller

 

• स्टार्ट करने के लिए खींचने की आवश्यकता नहीं पड़ता, यह चाभी से स्टार्ट हो जाता है.

• इस पर बैठकर चलाने के लिए सीट दिया गया है, ताकि किसान खेतों में लंबे समय तक बिना थकें और बिना रुके काम कर सकें.

• वीएसटी पावर टिलर के इंजन शक्तिशाली होते हैं.

• पावर टिलर खेतों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

• शक्तिशाली इंजन की वजह से जुताई और अन्य कार्य आसान हो जाते हैं.

• हल्की से लेकर गहरी जुताई करते हैं.

• VST पावर टिलर हल्का, कॉम्पैक्ट और चलाने में आसान है.

• वीएसटी पावर टिलर को न्यूनतम रखरखाव की आवश्यकता होती है.

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड के बारे में

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1967 में वीएसटी ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा की गई थी. 55 वर्षों से अधिक की विरासत के साथ, वीएसटी कृषि मशीनीकरण और भारतीय किसानों के सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है. वीएसटी टिलर और 4WD कॉम्पैक्ट ट्रैक्टरों का सबसे बड़ा भारतीय निर्माता है.

English Summary: Best VST Power Tiller in India VST power tiller model name features in Hindi Power Tiller is very effective for small farmers
Published on: 08 November 2023, 03:47 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now