Success Story: किसानों की किस्मत बदल देगा राजाराम त्रिपाठी का यह सफल मॉडल, कम लागत में होगी करोड़ों की आमदनी! STIHL कंपनी ने हरियाणा में कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के साथ की साझेदारी कृषि लागत में कितनी बढ़ोतरी हुई है? सरल शब्दों में जानिए खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 9 September, 2023 2:14 PM IST
Agricultural equipment increased employment opportunities

आज के समय में किसानों के लिए खेती में मशीनों का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी हो गया है. इसी कड़ी में देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों किसानों की जरूरतों के मुताबिक, कृषि मशीनों को उनके बजट के अनुसार तैयार करती हैं. देश के किसान भाइयों के लिए उन्नत खेती के लिए मशीनों का इस्तेमाल बढ़िया तरीके से किया जा रहा है.

इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के किसानों का अपनी खेती में कृषि उपकरणों का उपयोग (Use of Agricultural Equipment) बहुत ही बढ़िया तरीके से किया जा रहा है. इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश के सरकार ने दी है.

मशीनीकरण से रोजगार के अवसर में कोई कमी नहीं

मध्य प्रदेश सरकार ने यह भी बताया कि खेती में छोटी-बड़ी मशीनों के आने के बाद से रोजगार के अवसरों में कोई कमी नहीं हुई है. मशीनों के इस्तेमाल से रोजगार में कमी आने की यह धारणा बिलकुल गलत है. आगे उन्होंने यह कहा कि मशीनों के आने के बाद से ही रोजगार के नए-नए अवसर बने हैं.

इसके अलावा सरकार का यह भी कहना है कि मध्य प्रदेश में फिलहाल 3800 कस्टम हायरिंग केंद्र (CHC) यानी की मशीन बैंक नई कृषि मशीनों का निर्माण व अन्य कई पहलुओं पर काम कर रही हैं. ताकि राज्य में कृषि मशीनों की मात्रा अधिक हो सके और खेती-किसानों में राज्य के किसान आगे बढ़ सकें.

मशीन बैंक का लाभ

मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में मशीन बैंक का लाभ किसानों के साथ-साथ आम जनता को भी हुआ है. बता दें कि कस्टम हायरिंग सेंटर के बनने से इसके आस-पास के कम से कम 10 किलोमीटर के क्षेत्रों के लगभग 300 किसानों को सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य के किसान भाई इस केंद्र से कृषि मशीनों को किराये पर लेकर खेतों में सही तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं और अपनी आय में बढ़ोतरी कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश के कृषि अभियांत्रिकी संचालक राजीव चौधरी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश नई और आधुनिक मशीनों का एक हाई टैक हब बन चुका है. राज्य सरकार के द्वारा करीब 40 लाख से लेकर 2.50 करोड़ तक की कीमत वाले नई तकनीक की कृषि मशीनों तैयार की जाती है.

कैसे खोले मशीन बैंक

अगर आप भी अपने क्षेत्र में मशीन बैंक को खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे कि आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. फिर आपको अपने राज्य के कृषि विभाग से संपर्क करना होगा.

बता दें कि मशीन बैंक खोलने के लिए आपको लगभग 25 लाख रुपए तक का निवेश करना होगा. इसमें से आपको 5 लाख रुपए की मार्जिन राशि जमा करवानी होती है. वहीं आप इसके लिए सरकार की योजना का भी लाभ उठा सकते हैं. दरअसल, इसके लिए सरकार की तरफ से भी करीब 40 प्रतिशत तक सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है, जिसका सही तरीके से हिसाब लगाया जाए तो यह सब्सिडी की राशि कम से कम 10 लाख रुपए तक होती है.

अगर आपके पास मशीन बैंक खोलने के लिए पर्याप्त राशि नहीं हैं, तो आप इसके लिए अपने नजदीकी बैंक से संपर्क कर लोन भी प्राप्त कर सकते हैं.

English Summary: Agricultural equipment increased employment opportunities
Published on: 09 September 2023, 02:27 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now