दोस्तों वैसे तो हम हमेशा की आपको कुछ अलग बताते ही रहतें है लेकिन क्या आप जानते है की एक गांव ऐसा भी है जहाँ पर लोगों की पहचान उनके घरों पर बनी पानी की टंकियों से की जाती हो? और आप इन टंकियों को देखकर आप समझ जाएंगे की घर का मालिक क्या करता है. चलिए जानते है इस इनके बारे में. दोस्तों, पंजाब के जालंधर के पास एक गांव है उप्पला गांव जिसे टंकियों वाला गांव कहा जाता है यहां के हर घर की पहचान उसके घरों पर बनी पानी की अजब गजब और नमूने दार टंकियां से होती है. और यहां के गांव में लोगों की भी पहचान उनके घरों पर बने पानी की टंकियों से होती है.
इन गांव के अलावा कुछ आस पास के गांव में भी अब कुछ ऐसी ही अजीबो गरीब आकर की टंकियां आपको दिख जायेगी. उप्पला गांव के मकानों की छतों पर आम वाटर टैंक नहीं है. बल्कि यहां पर हवाई जहाज, घोड़े, गुलाब, कार, बस आदि अनेक आकारों की टंकियां आपको दिखाई देगी. अगर किसी की छत पर आर्मी का टैंक दिख जाए तो समझिए उस घर से कोई न कोई सदस्य आर्मी में है. अगर आपको छत पर प्लेन दिखे तो समझिए उस घर के लोग एनआरआई हैं.