आम और लीची के बागों में गहराया अनजान कीट खतरा, जानें लक्षण, प्रबंधन और सावधानियां! देश के इन 5 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम! पपीता में बोरान की कमी से होता है कुबड़ापन, जानें इसके उपचार की पूरी विधि केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 8 March, 2024 9:58 AM IST
रोजाना एक सेब खाने के हैं कई फायदे (Image Source: pinterest)

Apple Benefits: कभी ना कभी बीमार पड़ने पर आप ने डॉक्टर से "An apple a day keeps the doctor away" ये कहते हुए जरुर सुना होगा. अंग्रेजी में कही जाने वाली इस कहावत का हिंदी में अर्थ, "अगर आप रोजाना सेब खाते हैं, तो आप होने वाली कई बीमारियों से बच सकते हैं" होता है. क्योंकि फाइबर, विटामिन-ए, विटामिन-सी कैल्शियम, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कई गुणों से भरपूर सेब के सेवन से हेल्दी और फिट रहने में मदद मिलता है.खासकर, बदलते मौसम में होने वाली बीमरियों से. इसलिए अगर आप हमेशा हेल्दी और फिट बने रहना चाहते हैं,तो आपको रोजाना एक सेब जरुर खाना चाहिए.

वैसे ये बात तो हम सब जानते हैं कि, सेब खाने से सेहत से जुड़े कई फायदे होते है.लेकिन अक्सर लोगों के मन में इस बात को लेकर कन्फ्यूजन रहता है कि आखिर सेब खाने का सही समय कौन-सा होता है. इसलिए कृषि जागरण के आज के इस आर्टिकल में हम आपको किस समय सेब खाने से ज्यादा फायदा होता है. ये विस्तार से बताएंगे.

ये भी पढ़ें- डायरेक्ट गैस की आंच पर रोटी सेकना हो सकता है,आपके सेहत के लिए जानलेवा

सेब कब खाना चाहिए और कब नहीं

सेब को सुबह खाली पेट खाना ज्यादा फायदेमंद होता है.क्योंकि सेब में नेचुरल शुगर और फ्रुक्टोज पाए जाते हैं, जो आपको दिनभर हेल्दी और एक्टिव रहने में मदद करते हैं. वहीं सेब को रात के समय खाने से नींद ना आने की समस्या हो सकती है. क्योंकि सेब में मौजूद शुगर और फ्रुक्टोज हमें एक्टिव महसूस कराते हैं. जिससे नींद नहीं आती. इसके अलावा ध्यान दें, सेब को कभी भी खाने के साथ भी नहीं खाना चाहिए. क्योंकि हमारे पाचन तंत्र को खाने और सेब दोनों को एक साथ पचाना मुश्किल हो सकता है. जिसे पेट से जुड़ी कई बीमारियां भी हो सकती हैं.

सेब के सेवन से होने वाले फायदे

वजन कंट्रोल

अगर आप अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं और इसे कंट्रोल करना चाहते हैं, तो आपको सेब का सेवन जरुर करना चाहिए. क्योंकि सेब में मौजूद फाइबर आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगने देते. साथ ही ये क्रेविंग की समस्या को भी दूर करते है.जिससे वजन कम करने में मदद मिलता है. इसके अलावा सेब में मौजूद फाइबर पाचन को दुरुस्त रखते है,जिससे कब्ज जैसी पेट से जुड़ी समस्याएं नहीं होती.

ये भी पढ़ें- बदलते मौसम में ऐसे रखें सेहत का खास ख्याल, नहीं तो जकड़ लेगी कई बीमारियां

इम्यून सिस्टम

बदलते मौसम में सेहतमंद रहने के लिए हमारे इम्यून सिस्टम का मजबूत रहना बहुत जरूरी होता है. क्योंकि अगर हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, तो बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए अपने इन्यूनिटी को बढ़ाने के लिए डाइट में सेब जैसे विटामिन सी रिच फूड्स को अवश्य शामिल करें.

सूजन और हार्ट हेल्थ

सेब में विटामिन सी, प्रोटीन और कई आवश्यक पोषक तत्वों समेत एंटी इन्फ्लेमेटरी और फ्लेवोनोइड क्वेरसेटिन पाया जाता है. जिससे रोजाना सेब को डाइट में शामिल करने से सूजन कम होता है. इसके अलावा इसमें विटामिन-सी और पोटैशियम भी होता है, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों से छुटकारा मिलता है.

English Summary: what is right time to eat apple apple health benefits
Published on: 08 March 2024, 10:09 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now