मुँह के छाले(mouth ulcer) का होना एक सामान्य समस्या है जो लगभग सभी लोगों को कभी न कभी होती ही है. ये छाले गले के अन्दर, जीभ पर और कभी-कभी होंठो के अन्दर की तरफ हो जाते हैं देखने में ये सफेद या लाल घाव की तरह होते हैं. वैसे तो यह कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है पर ये छाले बहुत ही दर्द देने वाले होते हैं. इन छालों के होने की वजह से मुँह में जलन तथा कुछ भी खाने में हमेशा परेशानी होती है और कई बार तो मुँह से खून भी निकलने लगता है. अगर समय पर इसका इलाज न किया जाये, तो यह कभी-कभी कैंसर का कारण भी बन जाता है.
मुंह में छाले होने का कारण क्या है?( causes of mouth ulcer)
अक्सर लोग मुंह में छाले होने के बाद उसके पीछे की वजह जाने बिना ही उसकी दवा खाने में लग जाते हैं, लेकिन एक बात आप हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी बीमारी की दावा लेने से पहले उसके होने कारण के बारे में जानना बहुत जरुरी होता है. ऐसा करने से बीमारी का इलाज करना बहुत आसान हो जाता है. आइए पहले छालों के होने वाले कारण के बारे में जानते हैं:
-
पाचनतंत्र में ख़राबी होने के लोगों के बार- बार कारण छाले होते हैं.
-
पेट में हेलिकोबैक्टीरिया होने की वजह से भी छाले होते हैं.
-
शरीर में बी-12, जिंक, फोलिक एसिड और आयरन की कमी होने की वजह से भी
-
ज़्यादा ताला हुआ खाना- खाने से भी हो सकता है.
-
ज़्यादा नशा करने से भी छाले होते हैं.
ये भी पढ़ें: मुंह के छालों को दूर करते हैं ये पौधे !
मुंह में छालों से बचने के लिए घरेलू उपाय
-
मुंह में छाले होने पर तुसली के 4 से 5 पत्तों को चबाकर खाएं.
-
शहद में मुलेठी के चूर्ण को मिलाकर उसका उपयोग करने से छाले ठीक हो जाते हैं.
-
कत्था मुंह के छालों के बहुत उपयोगी होता है. इसे शहद और मुलेठी के साथ मिलाकर उपयोग करने से ठीक हो जाते हैं.
-
आंवला, इलायची, सौंफ, मिश्री के चूर्ण का प्रयोग करने से छालों में फायदा होता है.