RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 19 December, 2025 12:31 PM IST
सिंगोनियम इनडोर प्लांट ( Image Source - AI generate)

आजकल की इस भागदौड़ की जिंदगी में मन में तनाव जैसी समस्या आ जाती है और इन समस्यों से निकलने के लिए लोग घरों में ऐसी चीजें शामिल करते हैं, जिनसे मन को शांति मिले और वह तनाव से बाहर आए. ऐसे में अगर Syngonium (सिंगोनियम) इनडोर प्लांट को घर में लाया जाए तो इससे काफी लाभ होते हैं जैसे कि घर की हवा साफ रहती है, घर की सुंदरता बढ़ती है. साथ ही यह पौधा पॉजिटिव एनर्जी के लिए भी जाना जाता है. आइए आगे जानते इस पौधे को घर में लाने से क्या फायदे हो सकते हैं.

हवा को रखता है साफ

आजकल शहरों में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि घरों की हवा भी दूषित हो जाती है. ऐसे में अगर घरों में सिंगोनियम प्लांट को हम लाते हैं, तो यह एक नेचुरल एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है. इस पौधे के हरे पत्ते हवा को साफ करते हैं और दूषित तत्वों को नष्ट कर देते हैं.

घर की सुंदरता बढ़ता है

सिंगोनियम प्लांट की सबसे बड़ी खासियत है इसका लुक जो सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है. साथ ही इस प्लांट को बालकनी, ड्रॉइंग रूम, बेडरूम या वर्क स्पेस में भी एक छोटे गमले में आसानी से लगाया जा सकता है, जिससे घर एक नेचुरल और एलिगेंट टच देता है.

फेंगशुई के अनुसार बढ़ाता है पॉजिटिव एनर्जी

फेंगशुई मान्यताओं के अनुसार सिंगोनियम प्लांट को पॉजिटिव एनर्जी से जोड़ा जाता है. कहा जाता है कि जिस घर में यह पौधा होता है वहां नेगेटिविटी कम होती है और सकारात्मकता बनी रहती है. यही कारण है कि लोग इसे बेडरूम, स्टडी रूम और वर्क स्पेस में लगाना पसंद करते हैं, ताकि मानसिक शांति और फोकस बना रहे.

क्यों बढ़ रही है सिंगोनियम की डिमांड?

शहरी इलाकों में रहने वाले लोग अक्सर खुले वातावरण और हरियाली से दूर हो जाते हैं. ऐसे में इनडोर प्लांटस एक बेहतर विकल्प बनकर सामने आ रहा है और इसी वजह से लोग सिंगोनियम के आकर्षक हरे पत्तों और इसके जादुई फायदों की वजह से इस प्लांट को घर में रखना अधिक पसंद करते हैं. साथ ही यह प्लांट घर में लाने से पूरे घर की हवा को भी बदल कर रख देता है. घर का माहौल खुशनुमा बना देता है.

देखभाल है बेहद आसान

सिंगोनियम एक ऐसा पौधा है, जिसकी देखभाल आसानी से की जा सकती है इस प्रकार-

  • इस पौधे को ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती, सप्ताह में 2 से 3 बार हल्का पानी इस प्लांट के लिए काफी होता है.

  • तेज धूप इस प्लांट को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए जितना हो इस पौधे को कम धूप वाली जगह पर ही रखें.

  • अगर आप इस प्लांट को हल्की धूप या रोशनी वाली जगह पर रखते हैं, तो इसकी बढ़त अच्छी होती है.

English Summary: Syngonium top choice indoor plant it brings positive energy into home Learn about special qualities
Published on: 19 December 2025, 12:39 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now