ICAR-ISRI में "एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2025" का हुआ भव्य आयोजन, 500 से अधिक किसानों ने लिया हिस्सा Success Story: एग्रीप्रेन्योर डॉ. सुनीला की दूरदर्शी सोच से सैकड़ों किसानों को मिली नई पहचान, ड्रैगन फ्रूट की खेती से कमा रहे हैं शानदार मुनाफा! Success Story: इन 10 किसानों ने आधुनिक सोच और मेहनत से खेती व पशुपालन को बनाया करोड़ों की कमाई का जरिया – पढ़ें उनकी प्रेरणादायक कहानियां किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 17 March, 2025 9:52 AM IST
sugarcane juice: गन्ने का जूस इन लोगों के लिए है जहर (Image Source: Abobe Stock)

गर्मियों की शुरुआत होते ही गन्ने के जूस की मांग अधिक बढ़ जाती है. मार्केट में लगभग हर जगह गन्ने के जूस का ठेला आपको दिखाई दे जाएगा. इस जूस का टेस्ट काफी लाजवाब होता है साथ ही गन्ने का जूस हेल्थ के लिए भी बहुत लाभकारी है, जो शरीर को ठंडक और ताजगी पहुंचता है. इस जूस में विटामिन्स, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और नेचुरल शुगर से भरपूर होता है.

क्या आप जानते हैं कि ज्यादा मात्रा में गन्ने के जूस का सेवन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है, लेकिन आइए पहले हम इसके फायदों के बारे में जान लेते हैं..

गन्ने के जूस के फायदे/Benefits of Sugarcane Juice

कैंसर से राहत (Prevents cancer)

गन्ने का रस कैंसर जैसी बीमारियों से निजात दिलाता है, जिस तरह से स्तन कैंसर महिलाओं में अधिक देखने को मिल रहा है, तो डरिये मत क्योंकि गन्ने में वो गुण पाए जाते हैं, जो कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने में मदद करते हैं. गन्ने में फ्लेवोनोइड होता है, जो स्तन ग्रंथियों में कैंसर कोशिकाओं को पनपने नहीं देता और स्तन कैंसर जैसी बीमारियों से दूर रखता है.

हार्ट के लिए लाभकारी (Beneficial for Heart)

दिल की बीमारी आम बन गयी है और ये बीमारी आम इसलिए हो गयी क्योंकि लोग खानपान में जंक फूड का सेवन ज्यादा कर रहे हैं, जिसकी कारण इस तरह की बीमारियां हो रही है. ऐसे में गन्ने का जूस हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड का स्तर गिरता है, जो हार्ट के लिए लाभदायक होता है. यह जूस धमनियों में फैट नहीं जमता और दिल व शरीर के अंगों के बीच खून का बहाव बेहतर होता है.

मधुमेह से छुटकारा (Relief from Diabetes)   

गन्ने का जूस डायबिटीज मरीज के लिए हानिकारक हो सकता है. अगर ज्यादा मात्रा में मधुमेह रोगियों ने इस रस सेवन कर लिया तो वो अधिक घातक साबित हो सकता है. गन्ने के जूस में शुगर का ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है जो रक्त ब्लड शुगर के स्तर बढ़ोत्तरी को रोकता है, कम मात्रा में ये रस डायबिटीज मरीज के लिए यह जूस फायदेमंद है.

गले के लिए फायदेमंद (Beneficial for Throat)

गले में कभी-कभी खुजली-जलन महसूस हो तो गन्ने के रस में नींबू और काला नमक मिलाकर पीने से गले की सारी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है. इसके अलावा गन्ने के रस में विटामिन सी होता है, जो गले के लिए काफी लाभकारी है.

इन लोगों के लिए गन्ने का जूस है जहर

गन्ने के जूस में कैलोरी और शुगर भरपूर मात्रा में होती है. अगर कोई व्यक्ति गन्ने के जूस का अत्यधिक सेवन करता है, तो उसका वजन जल्दी बढ़ता है और मोटापे से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है, जिन लोगों की पेट में गैस, एसिडिटी जैसी समस्याएं हैं. उन लोगों को ये रस पीने से बचना चाहिए. ये जूस किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए हानिकारक हो सकता है. ऐसे मरीजों को इस जूस से बचना चाहिए.

गन्ने के रस के नुकसान (Loss of Sugarcane Juice)

  • गन्ने का रस कभी-कभी हम फ्रिज़ में खुला रख देते हैं.ये रखा हुआ रस हमारे पेट के लिए हानिकारक हो सकता है.
  • रोजाना दो गिलास से ज्यादा गन्ने का रस का सेवन शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
  • गन्ने की जूस की मशीन पर तेल का उपयोग होता है, जो केमिकल युक्त होता है, तो ध्यान रखें ऐसी मशीन के जूस का सेवन ना करें.
  • अगर आप किसी बीमारी से ग्रस्त है तो डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही इस जूस का सेवन करें.

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: sugarcane juice beneficial health poison
Published on: 17 March 2025, 09:57 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now