आज हम बात करेंगे अत्यंत गुणों से भरपूर और सेहतमंद मखानों के बारे में जो हमारे सेहत के लिए लाभकारी है. इसका सबसे ज्यादा उत्पाद भारत, कोरिया , जापान में होता है. एशिया में मखानों को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इसका ज्यादातर प्रयोग व्रत और दीपावली में किया जाता है. इसका इस्तेमाल दवाओं और व्यंजनों में भी किया जाता है. इसमें फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है और इसमें बादाम और अखरोट से भी ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व होते हैं.
मखाने के महत्वपूर्ण फायदे
रक्तचाप कंट्रोल :
मखाने के रोज़ाना सेवन से हमारा रक्तचाप कंट्रोल रहता है जिससे हम नई ऊर्जा का समावेश अपने अंदर पाते हैं और इस समस्या से निजात पाते हैं.
मधुमेह रोग :
अगर आपको मधुमेह सम्बंधित समस्या है तो आप रोजाना खाली पेट 4 मखानों का सेवन करें इससे आपको मधुमेह से जल्दी छुटकारा मिल जाएगा.
तनाव की समस्या :
अगर आप बहुत ज्यादा तनाव महसूस करते हैं तो मखानो को मुँह में रखें और उनको चबा -चबा कर खाएं आपका तनाव दूर हो जाएगा.
पाचनतंत्र मजबूत :
अगर हम रोज़ाना अपने भोजन में इसका सेवन करेंगे तो हमारा पाचन तंत्र मजबूत रहेगा और हम बवासीर जैसे समस्या से निजात पाएंगे.
किडनी मजबूत :
इसका सेवन हमारी किडनी के लिए बहुत लाभकारी है और यह हमे किडनी सम्बंधित रोग से छुटकारा दिलाते हैं.
जोड़ों का दर्द :
अगर हम इसका सेवन अपने दिनचर्या या फिर सोने से पहले खाली पेट करें तो यह हमारे जोड़ो के लिए बहुत अच्छा होगा.
तो आपने देखा किस प्रकार मखाने हमारी सेहत के लिए फायदेमंद हैं. इस तरह की और सेहतमंद जानकारी के लिए जुड़े रहिए कृषि जागरण के साथ.
मनीशा शर्मा,कृषि जागरण