गर्मी के मौसम में अक्सर लोगों का चेहर काला पड़ जाता है. इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि अधिक पसीना आने से फेस की त्वचा को नुकसान पहुंचता है. इसके बचाव के लिए आज हम आपके लिए एक बेहतरीन टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके चेहरे से एक बार में ही सारी टेनिंग व काली पड़ी स्किन को पहले की तरह साफ़ कर देगी.
दरअसल, जिस चीज की हम बात करने जा रहे हैं, वह ओटमील फेस मास्क हैं, जो गर्मी के कारण आए पसीने व रोजमर्रा की धूल के चलते फेस की स्किन पर चिपक गई गंदगी को साफ करता है.
अगर आप भी अपने चेहरे को साफ रखना चाहते हैं, तो ओटमील फेस मास्क को जरूर लगाएं. अगर आपको यह मास्क बनाना नहीं आता है, तो घबराएं नहीं इस खबर में यह मास्क बनाने की पुरी विधि बताई गई है. चलिए जानते हैं पूरी जानकारी...
मास्क बनाने के लिए पूरी विधि (Complete Recipe for the Mask)
-
2 चम्मच ओटमील
-
1 चम्मच दही
-
1/2 चम्मच शहद
ऐसे बनाएं यह मास्क
-
सबसे पहले आप ओटमील को अच्छी तरह से मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लेना है.
-
फिर आपको इसमें दही और शहद को मिलाना है.
-
अपनी जरूरत के मुताबिक आप इसमें शहद की जगह गुलाब जल भी मिला सकते है.
-
फिर इन तीनों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है.
-
इस तरह से आपका मास्क कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाएगा.
फेस पर इस तरह से लगाएं
-
ओटमील फेस मास्क (Oatmeal Face Mask) को लगाने से पहले आप अपने चेहरे को फेसवास जरूर करें.
-
इसके बाद मास्क को हाथ लगाने से पहले हाथ को भी धो लें. ताकि किसी भी तरह के कीटाणु मास्क को न लग सके.
-
फिर आपने जो पेस्ट तैयार किया है उसे अपने चेहरे पर लगाएं.
-
कुछ मिनट के लिए चेहरे पर इसे लगाकर छोड़ दें ताकि यह पूरी तरह से सूख जाए.
-
अंत में आपको इसे साधारण पानी से धो लेना है.
ये भी पढ़ें: अगर गर्मियों में बाल झड़ने से हैं परेशान तो करें ये उपाय, रुक जाएगा हेयर फॉल
इस मास्क को लगाने के फायदे
अगर आप इस मास्क को समय-समय पर लगाते हैं, तो यह चेहरे पर एक्सफोलिएटर और क्लींजर की तरह काम करेगा. जोकि चेहरे पर ग्लो और उसे सुरक्षित रखने का काम करता है. ओटमील लगाने से चेहरे पर मौजूद कालापन दूर हो जाता है.