कद्दू एक ऐसी सब्जी है, जिसका इस्तेमाल कई तरह की रेसिपीज बनाने में उपयोग किया जाता है. साथ ही इससे नमकीन से लेकर मीठी डिशेज तक तैयार की जाती है और काफी लोग इससे बनी डिशेज को पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सब्जी के बीज में विटामिन, मैग्निशियम, जिंक और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाएं जाते हैं, जो सेहत को कहीं रोगों से मुक्ति दिलाते हैं, तो चलिए जानते हैं कद्दू के बीजों के सेवन से क्या चमत्कारी फायदे होते हैं.
कद्दू के बीज से होने वाले फायदे-
हृदय स्वास्थ्य (Heart Health)
हृदय की बीमारी होना आजकल आम बात हो गई है और ऐसे में लोगों को यह डर सताता है कि वह अपनी डाइट में ऐसा क्या शामिल करें जिससे उनका दिल स्वस्थ रहें ऐसे में कद्दू के बीज दिल के लिए बेहद लाभकारी है, क्योंकि इसमें कई पोषक तत्व ओमेगा-3 और 6 फैटी एसिड, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो खराब कोलेस्ट्रॉल कम करके और ब्लड प्रेशर नियंत्रित करके दिल को स्वस्थ रखते हैं.
पाचन में सुधार (Improved Digestion)
आजकल के खान-पान को देखते हुए पाचन जैसी समस्या होनी आम बात हो गई है और ऐसे में सभी लोग अपने पाचन को ठीक रखने के लिए दवाइयों का भी सेवन करना शुरु कर देते हैं, लेकिन शायद उनको यह नही पता की इलाज तो उनके घर में ही मौजूद है कद्दू के बीज जिसमें फाइबर की अधिक मात्रा पाई जाती है. इसके सेवन से कब्ज जैसी समस्याओं का खात्मा होता है और वजन नियंत्रण भी आसानी से हो जाता है.
त्वचा और बालों के लिए (Skin & Hair Health)
त्वचा और बालों की समस्या होना आज के दौर में आम बात हो गई है. ऐसे में सभी को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना होता है, लेकिन कुछ लोग त्वचा और बालों के लिए ऐसी मेडिसिन का सेवन करना शुरु कर देते है, जिनसे उनको फायदे की जगह नुकसान होना शुरु हो जाता है, लेकिन अगर कद्दू के बीज का सेवन करना शुरु किया जाए तो इसमें मौजूद जिंक, विटामिन ई और प्रोटीन त्वचा को चमकदार बनाते हैं और बालों को मजबूत करते हैं, जिससे हेयर फॉल कम होता है.
ब्लड शुगर कंट्रोल (Blood Sugar Control)
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज को अपने खाने-पीने का विशेष रुप से ख्याल रखना होता है. इस बीमारी में छोटी-सी चूक शुगर लेवल बढ़ा सकती है. अगर आप अपने ब्लड शुगर को कंट्रोल करना चाहते हैं, तो जल्द ही कद्दू के बीज को अपनी डाइट में शामिल करें क्योंकि इसमें मौजूद ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है और मैग्नीशियम इंसुलिन को रेगुलेट करने में मदद करता है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है.
ऐसे करें सेवन
अगर आप भी इन परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो आप कद्दू के बीज का सेवन करना शुरु कर दीजिए और कद्दू के बीज को आप सीधे खा सकते हैं. इसके अलावा सलाद, सूप, स्मूदी या दही में मिलाकर भी इसके बीजों को खाया जा सकता है.
वहीं कद्दू के बीज को पानी में भी भीगो कर खाया जा सकता है.