RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 2 January, 2026 1:13 PM IST
असली और नकली आलू में फर्क ऐसे जानें (Image Source - Freepik)

आलू भारतीय रसोई की शान माना जाता है. इसके बिना हर सब्जी अधूरी रहती है चाहे, पराठा, पकौड़े या चाट हर डिश में आलू की मौजूदगी आम है. ऐसे में आलू की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि बाजार में केमिकल युक्त आलू बेचे जा रहे हैं, जिसकी वजह से आलू सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक हो रहे हैं, खासकर बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए और आजकल मुनाफे की होड़ में कुछ व्यापारी आलू को जल्दी तैयार और आकर्षक दिखाने के लिए केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे आलू बाहर से तो ताज़ा और साफ-सुथरे लगते हैं, लेकिन इनके अंदर छिपे रसायन लंबे समय में पाचन, त्वचा और इम्यून सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

  1. रंग देखकर करें पहली पहचान

आलू को काटकर देखना सबसे आसान तरीका है. अगर आलू अंदर और बाहर से एक जैसा हल्का पीला या क्रीमी रंग का है, तो यह नैचुरल माना जाता है. लेकिन अगर छिलका अलग रंग का हो और अंदर का हिस्सा बहुत सफेद या भूरा दिखे, तो सावधान हो जाइए. यह संकेत हो सकता है कि आलू को केमिकल से प्रोसेस किया गया है.

  1. सूंघकर पकड़ें सच्चाई

असली आलू की पहचान उसकी खुशबू से भी की जा सकती है. हाथ में आलू लेकर सूंघिए. अगर मिट्टी जैसी हल्की प्राकृतिक खुशबू आए, तो आलू सुरक्षित है. लेकिन अगर उसमें तेज़ अजीब या केमिकल जैसी बदबू महसूस हो, तो उसे इस्तेमाल करने से बचें. कई बार केमिकल की गंध हल्की होती है, लेकिन ध्यान से सूंघने पर समझ आ जाती है.

  1. पानी टेस्ट से खुलेगा राज

यह तरीका बेहद आसान और कारगर है. एक गहरे बर्तन में पानी भरें और आलू को उसमें डाल दें. अगर आलू नीचे डूब जाता है, तो वह असली और वजनदार है, लेकिन अगर वह पानी की सतह पर तैरने लगे, तो यह मिलावट या केमिकल प्रोसेसिंग का संकेत हो सकता है. आमतौर पर केमिकल से पकाए गए आलू हल्के होते हैं.

  1. छिलके से करें पहचान

असली आलू का छिलका पतला और आसानी से उतर जाता है. आप उंगलियों या चाकू से हल्का सा खुरचकर देख सकती हैं. अगर छिलका आसानी से निकल जाए और अंदर का हिस्सा मुलायम लगे, तो आलू सही है. वहीं नकली या प्रोसेस किए आलू का छिलका मोटा, सख्त और चिपका हुआ होता है, जो आसानी से नहीं उतरता.

केमिकल युक्त आलू से क्या समस्या होगी?

केमिकल से पके या प्रोसेस किए गए आलू लंबे समय तक सेवन करने से पेट की समस्याएं, एलर्जी, हार्मोनल असंतुलन और इम्यून सिस्टम कमजोर होने जैसी दिक्कतें पैदा कर सकते हैं, जिससे बच्चों के शरीर पर इसका असर और भी तेज़ पड़ सकता है. इसलिए थोड़ी सी सावधानी आपके पूरे परिवार की सेहत की सुरक्षा कर सकती है.

English Summary: Potato Quality Check fresh looking potatoes contain harmful chemicals how to check
Published on: 02 January 2026, 01:26 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now