Amul Banas Dairy Plant: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को वाराणसी के करखियांव एग्रो पार्क में अमूल डेरी प्लांट समेत करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अलावा वाराणसी समेत पूर्वांचल के एक लाख से अधिक गोपालक और किसानों भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. इसमें वाराणसी संसदीय सीट समेत आसपास की मछलीशहर, जौनपुर, भदोही व चंदौली सीट के 50 हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे. जनसभा में मोदी समर्थकों को मिला कर एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है.
बता दें कि बनास काशी संकुल 30 एकड़ में फैला हुआ है. यह 8 एलएलपीडी (लाख लीटर प्रति दिन) का दूध प्रोसेसिंग संयंत्र है. इस पर 622 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. वर्तमान में बनास डेरी के दूध का कारोबार उत्तर प्रदेश के 47 जिलों (सात पूर्वाचल में) के 4600 गांवों में फैला है. यह दूध संग्रहण अगले साल तक 70 जिलों के 7000 गांवों तक विस्तारित होगा, जिसमें पूर्वाचल में 15 नए जिलों का विस्तार भी शामिल है. पूर्वांचल में 600 से ज्यादा समितियां चालू हैं. 1300 से ज्यादा बन चुकी हैं, जो वर्ष के आखिर तक बढ़कर 2600 समितियां हो जांएगी. बनास डेरी मौजूदा समय में यूपी में 3.5 लाख दूध उत्पादकों के साथ काम कर रही है, इनमें से 58 हजार दूध उत्पादक पूर्वांचल व वाराणसी के हैं.
बनास डेयरी के अनुसार वर्तमान में खुशीपुर, चोलापुर, मिर्जापुर, गाजीपुर और दूबेपुर में 5 चिलिंग सेंटर काम कर रहे हैं और अगले माह तक 8 और चालू हो जाएंगे. वर्तमान में उत्तर प्रदेश से 19 लाख लीटर प्रतिदिन से अधिक दूध एकत्रित किया जा रहा है, जिसमें औसतन 3 लाख लीटर प्रतिदिन दूध पूर्वांचल और वाराणसी से आ रहा है. उत्तर प्रदेश में इस साल के अंत तक यह संख्या बढ़कर प्रतिदिन 25 लाख लीटर हो जाएगी, जिसमें 7 लाख लीटर प्रतिदिन वाराणसी और पूर्वांचल से आएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को बनास काशी संकुल की आधारशिला रखी थी. बनास डेरी अपने वाराणसी प्लांट के जरिये 750 लोगों को प्रत्यक्ष और 81,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रही है. इसमें दूध उत्पादक और किसान भी शामिल हैं.
सीएम योगी ने किया था निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निरीक्षण और निर्देश के बाद गुरुवार को सभा स्थल पर विद्युत विभाग, एनएचआइ और पंचायत विभाग के अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है. सभा स्थल पर जाने वाले रास्ते के ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के तार को सुरक्षा की दृष्टि से हटाने का अधिशासी अभियंता ह्रदयेश गोस्वामी ने एसडीओ शुभम जैन को निर्देश दिया.200 मीटर हाईटेंशन लाइन भूमिगत होगी। यहीं नहीं आसपास की लाइन को भी ठीक करने के निर्देश दिया.
तैयार हो रहा है पीएम मोदी के लिए मंच
सभास्थल के लिए मुख्य मंच का निर्माण कार्य मुजफ्फरनगर के गांधी टेंट हाउस द्वारा शुरू कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि मुख्य मंच 40 गुणे 80 फीट का होगा. साथ चार सुईट बनेगा, जो पीएम मोदी, गर्वनर आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी व एक अमूल परिवार के लिए आरक्षित होगा. लोगों को पहुंचने के लिए तीन रास्ते होंगे.