पपीता एक ऐसा फल है जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पपीते के बीज भी उतने ही फायदेमंद हैं जितना इसका गूदा? अक्सर हम पपीते के बीजों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन ये बीज कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं.
पपीते के बीजों में विटामिन ए, सी और ई के साथ-साथ जिंक, मैग्नीशियम, फाइबर और शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और कई गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करते हैं.
किडनी के लिए फायदेमंद
पपीते के बीजों में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण किडनी को संक्रमण से बचाते हैं. यह बीज किडनी को डिटॉक्स करने में सहायक होते हैं और किडनी फेल होने जैसी समस्याओं से भी राहत दिला सकते हैं. एक सीमित मात्रा में रोजाना सेवन से लाभ मिल सकता है.
पाचन तंत्र को मजबूत करे
इन बीजों में मौजूद एंजाइम्स पेट की सफाई में मदद करते हैं और पाचन क्रिया को दुरुस्त रखते हैं. पेट में गैस, कब्ज और अपच की शिकायत दूर होती है. इसके अलावा, यह आंतों में मौजूद हानिकारक कीटाणुओं को भी खत्म करते हैं.
कोलेस्ट्रॉल कम करने में सहाय
पपीते के बीज में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा होती है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को घटाने में मदद करता है. यह दिल को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक है और हार्ट अटैक जैसी समस्याओं से भी बचाता है.
डायबिटीज नियंत्रण में सहायक
शोध बताते हैं कि पपीते के बीज रक्त में शुगर लेवल को संतुलित रखने में मदद कर सकते हैं. यह इंसुलिन संवेदनशीलता को बेहतर बनाते हैं, जिससे टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों को लाभ मिल सकता है.
कैसे करें सेवन
पपीते के बीजों को सुखाकर पाउडर बना सकते हैं और उसे पानी या शहद के साथ ले सकते हैं. दिन में एक छोटा चम्मच पर्याप्त होता है. ध्यान रखें कि अधिक मात्रा में सेवन से नुकसान भी हो सकता है, इसलिए सीमित मात्रा में और डॉक्टर की सलाह से सेवन करें.
नोट: यदि आप गर्भवती हैं या किसी पुरानी बीमारी से जूझ रहे हैं तो पपीते के बीजों का सेवन शुरू करने से पहले चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें.