खरीफ की 14 फसलों की MSP में बढ़ोतरी, सरकार ने मंजूर किए 2,07,000 करोड़ रुपये खुशखबरी! इन किसानों को राज्य सरकार देगी प्रति हेक्टेयर 18,375 रुपए अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन कीटों और पशुओं से फसल को मिलेगी डबल सुरक्षा, राज्य सरकार दे रही 75% अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ GFBN Story: मधुमक्खी पालन से ‘शहदवाले’ कर रहे हैं सालाना 2.5 करोड़ रुपये का कारोबार, जानिए उनकी सफलता की कहानी फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 27 May, 2025 5:34 PM IST
पपीते के बीज खाने के चौंकाने वाले फायदे (सांकेतिक तस्वीर)

पपीता एक ऐसा फल है जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पपीते के बीज भी उतने ही फायदेमंद हैं जितना इसका गूदा? अक्सर हम पपीते के बीजों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन ये बीज कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं.

पपीते के बीजों में विटामिन ए, सी और ई के साथ-साथ जिंक, मैग्नीशियम, फाइबर और शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और कई गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करते हैं.

किडनी के लिए फायदेमंद

पपीते के बीजों में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण किडनी को संक्रमण से बचाते हैं. यह बीज किडनी को डिटॉक्स करने में सहायक होते हैं और किडनी फेल होने जैसी समस्याओं से भी राहत दिला सकते हैं. एक सीमित मात्रा में रोजाना सेवन से लाभ मिल सकता है.

पाचन तंत्र को मजबूत करे

इन बीजों में मौजूद एंजाइम्स पेट की सफाई में मदद करते हैं और पाचन क्रिया को दुरुस्त रखते हैं. पेट में गैस, कब्ज और अपच की शिकायत दूर होती है. इसके अलावा, यह आंतों में मौजूद हानिकारक कीटाणुओं को भी खत्म करते हैं.

कोलेस्ट्रॉल कम करने में सहाय

पपीते के बीज में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा होती है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को घटाने में मदद करता है. यह दिल को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक है और हार्ट अटैक जैसी समस्याओं से भी बचाता है.

डायबिटीज नियंत्रण में सहायक

शोध बताते हैं कि पपीते के बीज रक्त में शुगर लेवल को संतुलित रखने में मदद कर सकते हैं. यह इंसुलिन संवेदनशीलता को बेहतर बनाते हैं, जिससे टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों को लाभ मिल सकता है.

कैसे करें सेवन

पपीते के बीजों को सुखाकर पाउडर बना सकते हैं और उसे पानी या शहद के साथ ले सकते हैं. दिन में एक छोटा चम्मच पर्याप्त होता है. ध्यान रखें कि अधिक मात्रा में सेवन से नुकसान भी हो सकता है, इसलिए सीमित मात्रा में और डॉक्टर की सलाह से सेवन करें.

नोट: यदि आप गर्भवती हैं या किसी पुरानी बीमारी से जूझ रहे हैं तो पपीते के बीजों का सेवन शुरू करने से पहले चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें.

English Summary: Papaya health tips 7 amazing benefits of eating papaya seeds
Published on: 27 May 2025, 05:39 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now