Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Krishi Yantra Yojana: रोटावेटर और मल्टी क्रॉप थ्रेशर समेत इन 6 कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% तक अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ Subsidy: भेड़-बकरी पालन शुरू करना हुआ आसान! सरकार दे रही 50% सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन! Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक सिंचाई के लिए पाइप खरीदने पर किसानों को ₹15,000 तक की सब्सिडी, जानिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया!
Updated on: 1 April, 2024 6:28 PM IST
यहां जानें मूली से बनने वाले व्यंजनों की रेसिपी (Image Source: pinterest)

Radish Recipes: गर्मियों में हेल्दी और फिट बने रहने के लिए मूली एक बेहतरीन सब्जी है. क्योंकि इसमें पानी अच्छी मात्रा में मौजूद होता है. जिससे गर्मी में मूली या मूली से बने व्यंजनों का सेवन करने से शरीर हाइड्रेट रहता है. साथ ही इनके सेवन से गैस और कब्ज जैसी पेट से जुड़ी समस्याएं नहीं होती. इसके अलावा हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, मूली हाइड्रेटिंग होने के साथ-साथ विटामिन सी का भी उच्च स्रोत होता है. जिस वजह से मूली का सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ-साथ फ्री रेडिकल से होने वाले नुकसानों से भी बचने में मदद मिलता है. इसलिए कृषि जागरण के आज के इस आर्टिकल में हम आपको ,मूली से बनने वाले तरह-तरह के हेल्दी व्यंजनों की रेसिपी विस्तार से बताएंगे.

मूली की सब्जी बनाने का तरीका

सबसे पहले मूली को अच्छे से धोकर साफ कर लें. फिर मूली के ऊपरी हिस्से यानी छिलके को छील कर मूली और मूली के पत्तों को अच्छे से धुले. और फिर इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद मूली को मैरिनेट करने के लिए एक कटोरी में बेसन, हल्दी-पाउडर और सभी सूखे मसालों को एक चम्मच तेल के साथ अच्छी तरह से मिलाकर अच्छे से कटे हुए मूली और मूली के पत्तों को मैरिनेट कर लें. फिर एक पैन में थोड़ा तेल गर्म कर उसमें राई और हींग का तड़का लगा मैरिनेट की हुई मूली डालकर थोड़ा सा सॉफ्ट होने तक पकाएं. और फिर रोटी या दाल-चावल के साथ इसे सर्व करें.

ये भी पढ़ें- पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए बेहद असरदार हैं, ये घरेलू उपाय

मूली का पराठा बनाने का तरीका

मूली का पराठे बनाने के लिए सबसे पहले आटे में थोड़ा सा तेल और नमक डालकर आटा गूंद लें. ध्यान दें, आटा बहुत गीला या सख्त ना गूंदें. आटा गूंदने के बाद मूली को अच्छी तरह से साफ करके कद्दूकस कर लें. फिर कद्दूकस किए हुए मूली में से पानी को हाथों से अच्छे से दबा-दबा कर निकाल लें. फिर इसमें हरी मिर्च, धनिया पत्ती, अदरक, भुना हुआ जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,नमक, अजवायन डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. फिर गूंद के रखे आटे की लोई बना तैयार मूली की स्टफिंग को अच्छी तरह से भर के धीरे-धीरे बेल लें. और फिर गर्म तवे पर पराठे को दोनों तरफ से पलट-पलट कर घी या तेल लगाकर गोल्डन ब्राउन होने तक सेकें. फिर गर्मा गर्म मूली के पराठे को लाल सॉस, हरी चटनी, दही, अचार के साथ सर्व करें.

मूली का अचार बनाने का तरीका

सबसे पहले मूली को धोकर अच्छी तरह से पोछ कर मूली को लंबे-लंबे टुकड़ों में काट लें. फिर कटी हुई मूलियों में नमक मिलाकर धूप में रख दें.और मूली से निकलने वाले पानी को फेक दें. फिर एक पैन में मेथी दाना और अजवाइन को भून कर ठंडा होने के बाद दरदरा पीस लें. फिर एक दूसरी कड़ाही में तेल गर्म कर इस तेल में कटी मूली डालकर दो मिनट तक फ्राई करने के बाद गैस को बंद कर दें. फिर फ्राई किए हुए मूली में हींग, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और साथ में भुने हुए मसाले को डाल अच्छी तरह से मिक्स कर ठंडा होने के बाद सिरका मिला कंटेनर में रख धूप में तीन दिन तक सुखाएं.

English Summary: mooli benefits 3 indian recipes you can make with mooli
Published on: 01 April 2024, 06:34 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now