केला खाने से शरीर को क्या-क्या फायदे मिलते हैं, यह तो आपको जरूर मालूम होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा केला देखा है जो नीले कलर का हो. आपने बचपन से ही केले का रंग पीला या फिर कच्चा केला हरे रंग का देखा होगा. हालांकि, अब आपको जानकार यह हैरानी होगी की नीले रंग का केला भी दुनिया में मौजूद है. जी हां, इस केले की खेती भी भारत में जिस तरह से होती है, वैसे ही अन्य जगहों पर होती है.
अलग-अलग देशों में अलग-अलग नाम
बता दें कि इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस नीले रंग की खेती को लेकर रिपोर्ट में बताया गया है कि इस केले के पेड़ की ऊंचाई तकरीबन 6 मीटर तक की होती है. वहीं, डेढ़ से 2 साल के बाद इसमें केले आने शुरू हो जाते हैं. गौरतलब है कि अलग-अलग देशों में इसे अलग-अलग नाम से इसे जाता है. जैसे- फिजी में हवाइयन बनाना, हवाई में आइसक्रीम बनाना और फिलिपींस में क्री के नाम से जाना जाता हैं.
नीले रंग के केले की खेती कहां पर होती है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीले रंग के केले की खेती सबसे ज्यादा टेक्सास, फ्लोरिडा, कैलिफोर्निया, लुइसियाना में होती है. सोशल मीडिया पर एक शख्स ने इस नीले रंग के केले पर अपना रिव्यू भी दिया है. उन्होंने बताया कि इस केले को जब खाएंगे तो यह बिल्कुल वनीला आइसक्रीम जैसा लगता है.
नीले रंग के केले की खेती किस जलवायु में होती है?
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, दक्षिण पूर्व एशिया में नीले रंग के केले की खेती की जाती है. नीले रंग के केले की खेती दक्षिणी अमेरिका में भी की जाती है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि कम तापमान और ठंडे प्रदेशों में इसकी पैदावार होती है.