PM Kisan Update: 4 राज्यों के किसानों को मिली 21वीं किस्त, जानें बाकी किसानों को कब तक मिलेगा लाभ? Weather Update: यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने यहां का पूरा मौसम अपडेट Sankalp Retail: देशभर में कृषि-इनपुट खुदरा व्यापार को बदलना और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 10 June, 2023 12:07 PM IST
इन उपायों से चेहरे की जान आएगी वापस

गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोगों को स्किन से संबंधित कई तरह की परेशानियां भी शुरू हो जाती हैं जिसके बचाव के लिए व्यक्ति काफी अधिक पैसा खर्च कर देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्मी की मार व तेज धूप से आप अपनी त्वचा को कम बजट में भी सुरक्षित रख सकते हैं.

इस प्रदूषण के दौर व भीषण गर्मी के चलते त्वचा पर बहुत सी गंदगी जम जाती है, जिसके चलते चेहरे पर मुंहासे व डार्क सर्कल दिखाई देते हैं. इससे बचने के लिए आपको अधिक कुछ नहीं करना है. बस आपको अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इन उपायों को अपनाना है.

 अब आप सोच रहे होंगे की इसमें क्या नया है. ऐसे बहुत से उपाय है, जिसे अपनाकर हम अपनी त्वचा को बाहर से सुरक्षित रख सकते हैं. लेकिन जिन तरीकों के बारे में हम बताने जा रहे हैं, इसके इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को बाहर से तो सुरक्षित (Skin Protected From Outside) रखेंगे ही और साथ ही अंदर से भी आपका शरीर हल्दी होगा. तो आइए जानते हैं...

सौंफ का शरबत (Fennel Syrup)

अक्सर आपने सड़कों या फिर घरों में गर्मी के मौसम (Summer Season) में शरबत तो पिया ही होगा. बता दें कि यह शरबत हमारे शरीर के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. ऐसे में अगर आप सौंफ का शरबत को पीते हैं, तो यह आपको कई तरह की बीमारी के साथ आपकी त्वचा को भी सुंदर बनाएगा. इसे पीने से पेट ठंडा रहता है और आपका खून साफ होता है. जिसका असर आपके फैस पर साफ दिखाई देता है. क्योंकि यह बहुत ही जल्दी चेहरे पर ग्लो लाने का काम करता है.

ऐसे बनाएं सौंफ का शरबत

इसे बनाना बहुत ही आसान है. आपको एक गिलास पानी दो चम्मच सौंफ के बीज को डालना है और फिर इसे लगभग 5 मिनट उबालें. ताकि सौंफ का पूरा रस पानी में अच्छे से मिल जाए और फिर इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें. अंत में आपको इसे फ्रिज में रखकर ठंडा करना है. ताकि आप इसे पी सकें.

ये भी पढ़ें: हाई कोलेस्ट्रॉल की शुरुआत से पहले दिखाई देते हैं ये सभी लक्षण

दूध और पिसे हुए चावल का लेप बनाएं

दूध और पिसे हुए चावल का लेप बनाते हुए उसमें एक विटामिन ई का कैप्सूल जरूर डाले. ताकि यह आपको चेहरे को जल्दी हेल्दी कर सके.

जब यह लेप बनकर तैयार हो जाए तो आपको हल्के-हल्के हाथ से स्क्रब करना है.

फिर करीब 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो ले.

फिर आप देखें कि आपका चेहरा पहले से कहीं अधिक साफ हो गया है. 

English Summary: Every problem related to face will go away, just do this work
Published on: 10 June 2023, 02:04 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now