दुनियाभर के वैज्ञानिक और मेडिकल विशेषज्ञ दिन रात सिर्फ इस काम में लगे हैं कि जल्द से जल्द कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन तैयार हो जाए। ऐसे में बता दे कि दुनियाभर में इस समय लगभग 160 से अधिक वैक्सीन पर काम चल रहा है और इनमें से 30 का इंसान पर ट्रायल का फेज शुरू हो चुका है। हालांकि, इंसान को लिए वैक्सीन विकसित करना एक जटिल और लंबा समय लेने वाली प्रकिया है। फिर भी वैज्ञानिक इस कोशिश में हैं कि एक समय सीमा के अंदर कोविड-19 की वैक्सीन विकसित हो जाए।
हालिया मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, द वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स ने वैक्सीन विकसित कर ली है और चीनी कंपनी सिनोफार्मा के प्रमुख के अनुसार दिसंबर 2020 के अंत तक यह वैक्सीन व्यावसायिक रूप से उपलब्ध कराई जा सकती है। यह चीनी वैक्सीन फिलहाल अपने मानव परीक्षण के तीसरे चरण में है, जो कि वैक्सीन का बहुत ही महत्वपूर्ण चरण है
चीनी कंपनी सिनोपार्म के अध्यक्ष लियू जिंगजेन ने कहा है कि वैक्सीन दिसंबर 2020 के अंत तक बाजार में मौजूद होगी। जिंगजेन के मुताबिक, वैक्सीन की कीमत 1,000 युआन से कम होगी जो 10,794 भारतीय रुपए के बराबर है।
एक रूसी न्यूज एजेंसी से बातचीत में लियू जिंगजेन ने बताया कि वैक्सीन की 1 खुराक से कोरोनावायरस के खिलाफ लगभग 97 प्रतिशत सुरक्षा मिलेगी और दो खुराक के साथ सुरक्षा की संभावना 100 प्रतिशत को छू जाएगी।