Sugarcane Farming Tips: वैज्ञानिक ढंग से गन्ने की खेती कर बढ़ाएं उत्पादन Budget 2026: बजट की बही में कहां हैं किसान? खेतों की कराह और दिल्ली की चुप्पी! PM Kisan Scheme: 22वीं किस्त पर संकट, इन किसानों को नहीं मिलेंगे 2000 रुपये, कहीं आप भी तो नहीं शामिल? Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 30 January, 2026 5:17 PM IST
पत्ता गोभी साफ करने का सही तरीके (Image Source- Freepik)

सर्दी की शुरुआत होते ही बाजारों में हरी सब्जियों की भरमार दिखने लगती है और बाजार में लौकी, गाजर, पालक पत्ता गोभी जैसी सब्जियों को लोग अधिक मात्रा में खाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं. यह हरी-भरी दिखने वाली पत्ता गोभी सेहत के लिए जानलेवा साबित हो सकती है, क्योंकि पत्ता गोभी की पत्तियों की अंदरूनी परतों में छोटे-छोटे कीड़े पाएं जाते हैं और ऐसे में अगर गोभी को सही से साफ नही किया जाएं तो बैक्टीरिया शरीर में जाकर पेट दर्द, उल्टी, दस्त और फूड पॉइजनिंग जैसी समस्या पैदा करती है. आज इस लेख में हम आपको पत्तागोभी साफ करने के असरदार तरीकों के बारे में जानकारी देंगे जिसकी मदद से कीड़े पूरी तरह बाहर निकल जाएंगे और आपकी सेहत को भी कोई नुकसान नहीं होगा.

पत्तागोभी को ऊपर से धोना क्यों नहीं है सहीं?

अक्सर लोग बाजार से गोभी खरीद कर लाते हैं और घर पर नल के पानी धो देते हैं और यह सोचते है कि गोभी साफ हो गई है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है, क्योंकि गोभी के अंदर की परतों में छिपे कीड़े बाहर नहीं निकलते और फिर यह कीड़े सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए गोभी को धोने का सही तरीका बेहद ही आवश्यक है.

पत्ता गोभी साफ करने का सही तरीक

अगर आप चाहते हैं कि पत्ता गोभी पूरी तरह साफ, सुरक्षित और सेहतमंद हो, तो नीचे बताए गए तरीकों को जरूर अपनाएं जो कुछ इस प्रकार है-

सबसे पहले हटाएं बाहरी पत्तियां

बाजार से पत्ता गोभी घर पर लाने के बाद दो से तीन पत्तियां सबसे ज्यादा धूल, मिट्टी और कीटनाशकों के संपर्क में रहती हैं. सबसे पहले उन पत्तियों को गोभी से अलग कर दें, जिससे काफी हद तक गंदगी दूर हो जाती है और गोभी थोड़ी साफ नजर आती है.

गोभी को काटना है जरूरी

अब एक साफ और तेज धार वाला चाकू लें और गोभी को दो हिस्सों में काट लें. ऐसा करने से गोभी की परतों में छिपे कीड़ों को बाहर निकालने में आसानी हो जाती है. अगर बिना काटे गोभी को धोते हैं, तो गोभी की अंदर की परते ठीक से साफ नहीं होती, जिसके बाद वो कीड़े सेहत को अधिक नुकसान पहुंचाते हैं.

नमक या सिरके वाले पानी में गोभी डालें

अब एक बड़ा बर्तन लें और उसमे साफ ठंडा पानी भर लें. फिर उस पानी में दो चम्मच नमक या थोड़ा सा सिरका मिला दें. अब कटे हुए गोभी के टुकड़ों को इस पानी में पूरी तरह डुबोकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. यह तरीका कीड़ों को बाहर निकालने में काफी कारगर माना जाता है और जिससे काफी हद तक कीड़े बाहर आ जाते हैं. और पानी में तैरते हुए नजर आते हैं.

बहते पानी से अच्छी तरह धोएं

पत्ता गोभी को भिगोने के बाद गोभी को निकालकर साफ बहते पानी में दो से तीन बार धोएं और हर पत्ती को हल्का-सा खोलकर साफ करें, ताकि कोई भी गंदगी या नमक-सिरके का असर अंदर न रह जाए.

इसके अलावा आखिर में गोभी को छलनी या टोकरी में रख दें, ताकि अतिरिक्त पानी पूरी तरह निकल जाए. पानी सूख जाने के बाद गोभी पकाने या सलाद बनाने के लिए पूरी तरह सुरक्षित हो जाती है और खाने लायक.

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: Cabbage Cleaning Tips Here how to clean it properly follow these easy steps
Published on: 30 January 2026, 05:22 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now