भगवान शिव की पूजा में इस्तेमाल होने वाला बेलपत्र का पत्ता स्वास्थ्य के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. यह एक पत्ता मानव शरीर को कई तरह की खतरनाक बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. इस पत्ते में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाने के चलते बीमारियां होने का खतरा कम हो जाता है. अगर आप बेल के पत्ते के फायदे और नुकसान के बारे में नहीं जानते हैं और ऐसी ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि बेल पत्र कई खतरनाक बीमारियों में लाभदायक तो है लेकिन कुछ मामलों में इसके नुकसान भी है.
आइए आज के लिए लेख में हम बेल के पत्ते के फायदे/Benefits of Bael leaves और नुकसान दोनों के बारे में जानते हैं. ताकि आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से कर सकें.
बेल पत्ते के फायदे/ Benefits of Bael Leaves
बेल के पत्ते का कई प्रकार के रोगों की रोकथाम के लिए प्रयोग किया जाता है. यह शरीर में कफ, वात विकार, दस्त, बदहजमी, मूत्र रोग, डायबिटीज, पेचिश, ल्यूकोरिया के लिए भी कारगर औषधि है.
बेल का पत्ता खाने से फायदे/Benefits of eating bel leaves
बेल के पत्तों का सेवन करने से रक्त में कोलेस्ट्रॉल का स्तर काफ़ी हद तक कम हो जाता है. इसके अलावा इसके सेवन से गर्भ निरोधक में कारगर, कैंसर, सूजन, पेट सम्बंधित समस्या से बचाव और मधुमेह से राहत मिलती है.
बेलपत्र के जूस पीने के फायदे/Benefits of drinking Bel Patra juice
गर्मी के मौसम में बेल का शरबत न सिर्फ गर्मी से राहत दिलाता है, बल्कि कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी मुक्ति दिलाने में मदद करता है. साथ ही शरीर को रखता है ठंडा, स्तन दूध उत्पादन बढ़ाए, खून साफ करने में काफी सहायक और कब्ज व पाचन की समस्या में राहत है.
बेल के औषधीय गुण/Medicinal properties of Bel
आयुर्वेद शास्त्र में भी बेल के अनगिनत फायदे बताए गए हैं, जिस वजह से इसका प्रयोग औषधि के रूप भी किया जाता है. बेल में औषधीय गुणों के चलते दस्त की समस्या से लाभ, रतौंधी की समस्या में लाभकारी, मूत्र रोग से राहत और फोड़े-फुंसी में लाभ होता है.
बेल खाने से नुकसान/Side-effects of Bel
बेल पत्र हद से ज्यादा खाने से कब्ज की समस्या और डायबिटीज की समस्या होना शुरू हो जाती है. इसके बचाव के लिए आपको बाजार में बिकने वाले बेल के शरबत से बचना चाहिए. क्योंकि इसमें शुगर की मात्रा ज्यादा होती है जोकि आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित होता है.