तारपीन का तेल देवदार के पेड़ की खाल से तैयार किया जाता है. इसमे काफी औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसके तेल का उपयोग जोड़ों, मांसपेशियों, स्नायविक, और दांतों के दर्द के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. फेफड़ों और सांस से जुड़ी समस्याओं के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है. तारपीन के तेल का भाप लेने से कफ, सीने में जकड़न से निजात दिलाती है.
फायदे
कीटो और फंगस से सुरक्षा
तारपीन के तेल का इस्तेमाल परजीवी कीड़े और कृमियों को खत्म करने में किया जाता है. पिनवर्म जैसे कीड़ों को खत्म करने के लिए तारपीन का इस्तेमाल किया जाता है, यह आंतों को संक्रमित करने वाले कीड़ो को खत्म करता है. अंगूठे के नाखून में होने वाले फंगल संक्रमण को सही करने के लिए भी तारपीन के तेल का इस्तेमाल किया जाता है.
गठिया रोग में लाभकारी
तारपीन के तेल से मालिश से शरीर के गठिया रोगों से निजात मिलता है. गठिया के लिए अरंडी और तारपीन के तेल को मिलाकर मालिश करना और भी फायदेमंद होता है. मालिश के लिए इसमें अरंडी, जैतून या नारियल के तेल को मिलाकर भी उपयोग कर सकते हैं. शरीर के संवेदनशील अंगों या कटी-फटी हुई त्वचा पर इसका उपयोग ना करें.
सर्दी-जुकाम का इलाज
जुकाम और फ्लू वायरस का इलाज में भी तारपीन के तेल बहुत उपयोगी है. इसके लिए पांच बूंद तारपीन के तेल को एक चम्मच जैतून के तेल के साथ मिलाएं. बंद नाक से छुटकारा पाने के लिए नाक में इस मिश्रण की कुछ बूंदें डालें. इसको छाती और पीठ पर मालिश भी कर सकते हैं.
ऑटिज्म में कारगर
तारपीन का तेल आटिज्म से पीड़ित बच्चों के लिए लाभकारी होता है. आटिज्म पीड़ित बच्चों को अक्सर भारी धातु व कैंडीडा से संक्रमण हो जाता है. तारपीन के तेल से इसका इलाज किया जा सकता है लेकिन इसके उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ेंः पशुओं में आफरा रोग और इसका उपचार
तारपीन के तेल के नुकसान
तारपीन का तेल बहुत विशैला होता है, इसे गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान बिल्कुल ही उपयोग ना करें. तारपीन के तेल में पिनिन, 3-केयर और डिप्टेनिन होते हैं जिससे शरीर में एलर्जी भी हो सकती है. बच्चों के लिए 15 एमएल भर तारपीन का तेल भी जानलेवा साबित हुआ है. आपको इसके ओवरडोज की मात्रा से हमेशा बचना चाहिए. इसका सेवन बच्चों को आसानी से भोजन पचाने के लिए भी दिया जा सकता है लेकिन इसकी मात्रा बच्चे की स्थिति और उम्र पर निर्भर करती है. गर्भवती या बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसके सेवन से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.