RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 16 December, 2025 6:48 PM IST
ऐसे करें हल्दी की मिलावट की जांच (Image Source - AI generate)

हल्दी एक ऐसा आयुर्वेदिक औषधि मसाला जिसका इस्तेमाल खाने में कलर और टेस्ट लाने के साथ-साथ कई रोगों में भी इस मसाले का उपयोग होता है जैसे कि स्किन की समस्या हो या पुराने दर्द की समस्या हर समस्या में हल्दी सेहत के लिए काफी लाभदायक है. साथ ही इस मसाले की रसोई में अपनी अलग ही जगह है. हाल ही में सुनने में आ रहा है कि हल्दी में लेड क्रोमेट जहरीला रसायन की मिलावट की जा रही है, जिससे सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है. साथ ही इस रसायन को हल्दी में चमक लाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. चलिए जानते हैं असली और नकली हल्दी की पहचान कैसे करें.

लेड क्रोमेट रसायन क्या है?

हल्दी में जिन रसायन की मिलावट की जा रही है लेड क्रोमेट और क्रोमियम‑6 बहुत ही जहरीला रासायनिक यौगिक है. इतना ही नहीं, यह रसायन लिवर और किडनी को भी गंभीर नुकसान पहुंचाता है. लंबे समय तक इसके संपर्क में रहने से पेट और फेफड़ों के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.

क्यों की जाती है मिलावट

हल्दी में लेड क्रोमेट मिलाने का मुख्य कारण मुनाफा है. प्राकृतिक रूप से उगाई गई और सही तरीके से प्रोसेस की गई हल्दी का रंग हल्का पीला या नारंगी होता है. लेकिन बाजार में प्रतिस्पर्धा के चलते कुछ विक्रेता इसे ज्यादा चमकीला दिखाने के लिए सस्ते रसायनों का इस्तेमाल करते हैं, जिसके बाद जो लोग इस रसायन युक्त हल्दी का उपयोग करते हैं उनको गंभीर परिणामों का भी सामना करना पड़ जाता है.

कैसे करें असली और मिलावटी हल्दी की पहचान?

आप सभी जब बाजार से हल्दी खरीद कर लाते हैं, तो घरेलू तरीकों से भी आसानी से हल्दी की पहचान कर सकते हैं इस प्रकार-

  • एक गिलास लें और उसमें पानी भरे उसके बाद उसमें हल्दी डालें. अगर हल्दी पानी में धीरे-धीरे रंग छोड़ती है और पानी का रंग हल्का पीला नजर आता है, तो मतलब हल्दी असली है.

  • वहीं अगर पानी में ज्यादा पीला रंग और गाढ़ा होता हुआ नजर आए और गिलास की तली में चमकदार कण दिखाई दें तो समझ जाए की हल्दी में लेड क्रोमेट की मिलावट की गई है.

English Summary: Adulterated turmeric contains lead chromate chemical Know how to check
Published on: 16 December 2025, 06:54 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now