इन दिनों लोग अपने बढ़ते वजन को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. वजन कम करने के लिए कई लोग जिम में घंटों-घंटों एक्सरसाइज करते हैं, तो वहीं कुछ जमकर डाइटिंग भी करते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपने बिजी लाइफस्टाइल की वजह से इन सब चीजों के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. लेकिन हम आपको कुछ आसान से टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से काम समय में वजन कम कर सकते हैं.
ब्रेकफास्ट जरूर करें- कई लोग जल्दी वजन कम करने के लिए सुबह के समय ब्रेकफास्ट नहीं करते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रेकफास्ट न करने से शरीर कमजोर तो होता ही है, साथ ही आप दिन के दूसरे समय जरूरत से ज्यादा खाने लगते हैं, जिससे आपका वजन कम होने के बजाए और बढ़ जाता है. अगर वजन कम करना चाहते हैं तो सुबह का ब्रेकफास्ट जरूर करना चाहिए.
पानी ज्यादा पिएं-अगर आप पानी से ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन करते हैं, तो ये आपके लिए चिंता का विषय है. इन ड्रिंक्स में कैलोरीज की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो तेजी से वजन बढ़ाती हैं. वजन कम करने के लिए सॉफ्ट ड्रिंक्स की जगह ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें.
जंक फूड से दूर रहें-कई लोग लैपटॉप पर काम करते समय चिप्स या कई तरह की तली हुई चीजें खाते रहते हैं. सभी पैकेट वाली चीजों में प्रिजर्वेटिव पाए जाते हैं, जो सेहत को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ वजन भी बढ़ाते हैं.
फल-सब्जियों का ज्यादा सेवन करें- सभी जानते हैं कि सेहतमंद रहने के लिए ताजे फलों का सेवन बहुत जरूरी है. फ्रूट चाट के मुकाबले ताजे फलों का सेवन अधिक फायदेमंद होता है. इससे शरीर को भरपूर मात्रा में फाइबर मिलता है, जिससे डाइजेशन बेहतर बनता है.
समय पर सोएं- कई लोग अपनी नींद को एहमियत नहीं देते हैं. लेकिन सेहतमंद रहने के साथ-साथ अच्छी और भरपूर नींद वजन कम करने में अहम भूमिका निभाती है.